Home » जालौन » जिला » रोटरी क्लब अग्रवाल मण्डी टटीरी ने मनाया हरियाली तीज महोत्सव

रोटरी क्लब अग्रवाल मण्डी टटीरी ने मनाया हरियाली तीज महोत्सव

Picture of विवेक जैन ( बागपत )

विवेक जैन ( बागपत )

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

रोटरी क्लब अग्रवाल मण्डी टटीरी डिस्ट्रिक्ट 3100 द्वारा अग्रवाल धर्मशाला अग्रवाल मण्डी में हरियाली तीज महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब की वर्ष 2026-27 की होने वाली डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पायल गौड़ एवं पीडीजी अशोक गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए और उनका यहां पहुंचने पर रोटरी क्लब के मुख्य संयोजक संजीव शर्मा व अध्यक्ष अंकुर शर्मा ने फूल बुग्गे भेंट कर अभिनंदन किया।

इस मौके पर सोनिया गोयल तीज क्वीन चुनी गई। उन्हें मुख्य अतिथि पायल गौड़ ने क्राउन पहनाकर तथा गिफ्ट देकर सम्मानित किया। इस दौरान महिलाओं ने जमकर झूला झूला और तीज महोत्सव का भरपूर आनंद उठाया।

इस अवसर पर मुख्य संयोजक संजीव शर्मा, अध्यक्ष अंकुर शर्मा, सचिव दीपक गोयल, कोषाध्यक्ष दीपक गर्ग, दिनेश राजपूत, मास्टर हरिओम शर्मा, सुनील गोयल, विनोद गोयल, प्रवीण गोयल, राजेश गोयल, दिनेश मित्तल, रेनू शर्मा, बबीता गोयल, कमल गोयल, उमादत्त शर्मा सहित सभी रोटेरियन उपस्थित थे।

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स