Home » उत्तर प्रदेश » बागपत » जानवरों की सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ ‘सुरक्षित दिवाली – हमारी ज़िम्मेदारी’ ऑनलाइन क्विज अभियान शुरू

जानवरों की सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ ‘सुरक्षित दिवाली – हमारी ज़िम्मेदारी’ ऑनलाइन क्विज अभियान शुरू

Picture of Baghpat

Baghpat

बागपत, 19 अक्टूबर 2025। दिवाली के अवसर पर जब पूरा देश उत्सव की रोशनी में डूबा है, बागपत जिले के युवाओं ने इस त्यौहार को संवेदनशील और जिम्मेदार तरीके से मनाने की दिशा में एक अनूठी पहल की है। जिले की प्रमुख युवा संस्था उड़ान यूथ क्लब और एनिमल वेलफेयर वालंटियर्स के संयुक्त तत्वावधान में “सुरक्षित दिवाली – हमारी ज़िम्मेदारी” थीम पर एक ऑनलाइन जागरूकता क्विज शुरू किया गया है। इस क्विज में भाग लेने की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर 2025 तय की गई है।

इस पहल का उद्देश्य लोगों को यह सोचने के लिए प्रेरित करना है कि दिवाली केवल पटाखों और शोरगुल की नहीं, बल्कि दया, जिम्मेदारी और प्रकृति के प्रति सम्मान की भी हो। आयोजकों का कहना है कि यह क्विज केवल प्रश्नोत्तरी नहीं बल्कि एक सामाजिक आंदोलन है, जो लोगों को यह समझाने का प्रयास करता है कि हमारे छोटे-छोटे फैसले — जैसे पटाखे चलाना, लाइट्स का उपयोग या कचरा फेंकना — जानवरों, पक्षियों और पर्यावरण पर कितना गहरा असर डालते हैं।

उड़ान यूथ क्लब, एक पुरस्कार प्राप्त युवा संगठन है, जो सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (ICT) के माध्यम से शिक्षा और सामाजिक मुद्दों पर डिजिटल जागरूकता अभियान चलाता है। वहीं एनिमल वेलफेयर वालंटियर्स, बागपत एक जमीनी स्तर का आंदोलन है जो स्थानीय प्रशासन के सहयोग से पशु संरक्षण, बचाव और सम्मान के लिए कार्यरत है। दोनों संस्थाओं ने मिलकर इस अभियान की शुरुआत इसलिए की है ताकि दीपावली के समय जानवरों और पक्षियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

इस ऑनलाइन क्विज में लगभग 15 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। प्रतिभागियों को पूर्ण अंक प्राप्त करने पर ई-सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा प्रतिभागी अपने ‘दिवाली संदेश’ भी साझा कर सकते हैं, जिनमें से चयनित संदेश आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रदर्शित किए जाएंगे। क्विज में री-अटेम्प्ट की सुविधा दी गई है ताकि प्रतिभागी अपने अंक सुधार सकें। क्विज पूरा करने के 24 घंटे के भीतर प्रमाणपत्र ईमेल पर भेज दिया जाएगा।

क्विज में भाग लेने के लिए कोई आयु सीमा नहीं रखी गई है। यह सभी भारतीय नागरिकों के लिए खुला है, विशेष रूप से छात्रों, शिक्षकों, युवाओं, पर्यावरण प्रेमियों, स्वयंसेवकों और पशुप्रेमियों के लिए प्रासंगिक है। आयोजकों का कहना है कि यह पहल न केवल ज्ञानवर्धक है, बल्कि लोगों में सहानुभूति और जिम्मेदारी की भावना भी विकसित करती है।

इच्छुक प्रतिभागी इस लिंक के माध्यम से क्विज में भाग ले सकते हैं — https://forms.gle/L43JrwyyDLGTt6XY9

अधिक जानकारी या सहयोग के लिए ईमेल nyktyodhi@gmail.com या फोन +91 9557178303 पर संपर्क किया जा सकता है। उड़ान यूथ क्लब और एनिमल वेलफेयर वालंटियर्स की यह पहल समाज में एक सकारात्मक संदेश देती है कि सच्ची दिवाली वही है जो सबके लिए सुरक्षित हो — इंसान, जानवर और प्रकृति तीनों के लिए। इस अभियान के माध्यम से बागपत के युवाओं ने यह साबित कर दिया है कि संवेदनशील सोच और सामूहिक प्रयास से त्योहारों को भी पर्यावरण और जीव-जंतुओं के हित में मनाया जा सकता है।

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स