बागपत, 01 फरवरी 2025 – युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के “मेरा युवा भारत” स्वायतशासी संगठन द्वारा देशभर में ‘सेवा से सीखें’ कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को स्वास्थ्य सेवा प्रणाली का व्यवहारिक अनुभव प्रदान करना और उन्हें समाज के प्रति जिम्मेदार बनाने का अवसर देना है। बागपत जिले में नेहरू युवा केंद्र के नेतृत्व में जिला संयुक्त चिकित्सालय और सीएचसी (कम्युनिटी हेल्थ सेंटर) बागपत में 25 युवाओं की तैनाती की गई है, जिन्हें अगले 30 दिनों तक अस्पताल में विभिन्न कार्यों में योगदान देकर अनुभव प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।
नेहरू युवा केन्द्र बागपत के उप-निदेशक अरुण कुमार तिवारी ने बताया कि सेवा से सीखे कार्यक्रम के तहत 25 युवाओं का चयन “मेरा युवा भारत” प्लेटफार्म के माध्यम से किया गया है। चयनित युवा अस्पताल में मरीजों की सहायता करेंगे एवं अस्पताल प्रशासन के विभिन्न कार्यों में स्वैच्छिक योगदान देंगे। उनकी भूमिका अस्पताल में भीड़ प्रबंधन, पंजीकरण काउंटरों पर मरीजों की सहायता और सही दिशा-निर्देश देकर उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में मदद करना होगा।
जिला संयुक्त चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एस.के. चौधरी ने भी युवाओं से संवाद किया और उन्हें प्रेरित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम उनके कैरियर के विकास में मददगार साबित होगा। उन्होंने कहा, “युवा इस कार्यक्रम के जरिए स्वास्थ्य सेवा प्रणाली के इंपैक्ट डिलीवरी सिस्टम का हिस्सा बनेंगे, जिससे उनके अंदर कर्तव्य की भावना और सामाजिक जिम्मेदारी का विकास होगा। पूर्व में भी दस दिनों के लिए युवाओं ने सेवा से सीखे कार्यक्रम के तहत योगदान दिया जिनका कार्य बेहद सराहनीय है।”
वहीं सीएचसी बागपत के अधीक्षक डॉ. विभाष राजपूत ने कहा कि मेरा युवा भारत की यह बेहद सराहनीय पहल है जिसमें युवा अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाहन करने के साथ साथ अस्पताल में कार्य का अनुभव भी प्राप्त करते है। इस पहल से न केवल अस्पताल में सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा, बल्कि मरीजों को भी समय पर और सुव्यवस्थित तरीके से इलाज मिल सकेगा। उन्होंने युवाओं को अनुशासन और समर्पण के साथ इस अवसर का पूरा लाभ उठाने की सलाह दी।
Table of Contents
Toggleप्रशिक्षण के बाद कैरियर के लिए तैयार होंगे युवा
यह कार्यक्रम न सिर्फ युवाओं को व्यावहारिक अनुभव प्रदान करेगा, बल्कि उन्हें भविष्य में स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में कैरियर के लिए भी तैयार करेगा। अस्पताल के वातावरण में काम करने से युवा अपनी नेतृत्व क्षमता को भी विकसित कर पाएंगे और वे प्रशासनिक प्रक्रियाओं को बेहतर तरीके से समझ सकेंगे। कार्यक्रम के समापन पर युवाओं को उनके प्रदर्शन के आधार पर प्रमाणपत्र दिए जाएंगे, जो उनके अनुभव और योगदान को मान्यता देंगे। यह प्रमाणपत्र उनके भविष्य में रोजगार और अन्य अवसरों में सहायक साबित होगा।
समाज के प्रति जिम्मेदारी का निर्वाहन
‘सेवा से सीखें’ कार्यक्रम के माध्यम से बागपत के युवाओं को न केवल स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में योगदान करने का अवसर मिल रहा है, बल्कि वे समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं। इससे न केवल उनके व्यक्तित्व का विकास होगा, बल्कि जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में भी सुधार की उम्मीद है। नेहरू युवा केंद्र बागपत और ‘मेरा युवा भारत’ की यह पहल युवाओं को सामाजिक जिम्मेदारियों से जोड़ने और उन्हें व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करने के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
सेवा से सीखे कार्यक्रम में चयनित युवा
सेवा से सीखें कार्यक्रम के तहत चयनित युवाओं में बड़ौत विकास खंड से सतीश, नजराना, कन्हैया, दानिश, सागर, मनीष; बागपत विकास खंड से शिवानी, फरीना, सोफिया, इंतजार अली, वर्षा रानी, फिरदौसी, मोनिका, नितिन शर्मा, तनु, भावना, आदित्य दीक्षित, नर्गिस, वैशाली, नितिन; बिनौली विकास खंड से कपिल, पवन, रोहित कुमार; पिलाना विकास खंड से सागर, साक्षी को प्रशिक्षण मिलेगा।
