Janta Now
धर्मउत्तर प्रदेशबागपत

सिसाना रोड स्थित शिव भूमिया मंदिर में हुआ श्री कृष्ण छठी का आयोजन

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

बागपत नगर के सिसाना रोड स्थित शिव भूमिया मंदिर में भगवान श्री कृष्ण की छठी का आयोजन किया गया। भगवान श्री कृष्ण के छठी महोत्सव में सैंकड़ों लोगों ने शिरकत की। इस अवसर पर मंदिर में कीर्तन का आयोजन किया गया।

श्री कृष्ण छठीमंदिर के अध्यक्ष बबली चौहान द्वारा भगवान को कढ़ी चावल के प्रसाद का भोग लगाया गया।इसके उपरान्त समिति द्वारा कन्याओं को जिमाया गया और श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया। श्रद्धालुओं ने छठी महोत्सव के भव्य आयोजन के लिए आयोजनकर्ताओं की प्रशंसा की।

इस अवसर पर कुलदीप भारद्वाज, डॉ नरेंद्र, सोराज मनी, राजू चौहान, ब्रजमोहन भारद्वाज, टीटू भारद्वाज, सोनू शर्मा, अंकुर, कुलदीप, लाला राकेश, रोहित, शिवम भारद्वाज, शिखर भारद्वाज सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Related posts

Akhil bhartiya yadav mahasabha uttar pradesh | अखिल भारतीय यादव महासभा के सम्मेलन में प्रतिभाओं को किया सम्मानित

jantanow

कप्तानगंज क्षेत्र में संचालित अवैध विद्यालयों पर मेहरबान बीईओं प्रभात कुमार श्रीवास्तव

शनि धाम टटीरी में भगवान की प्रतिमाओं का कराया गया अन्नाधिवास

तनु धामा ने आयोजित किया वन डे प्रोफेशनल मेकअप एण्ड़ हेयर सेमिनार

jantanow

हिंदी राजभाषा प्रतियोगिता में कंचन, अमन और विकास ने मारी बाजी, 18 सितंबर को होगा सम्मान समारोह

Baghpat

जिले में 26 लाख 75 हजार से अधिक लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलायी जायेगी

Leave a Comment