लखनऊ। सुप्रसिद्ध लोक गायिका नेहा सिंह मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। मड़ौली कांड को लेकर ‘यूपी में का बा’ सीजन -2 के जरिए सवाल खड़े करने वाली लोक गायिका नेहा राठौर ( singer neha rathore ) को पुलिस ने नोटिस भेजकर उनसे जवाब तलब किया था। शुक्रवार की शाम को ही समय सीमा खत्म हो गई थी। शनिवार को भी नेहा राठौर का जवाब पुलिस के पास नहीं पहुंचा। जवाब आने के बाद ही पुलिस कार्रवाई की तैयारी में है।
‘यू पी में का बा!’ पर पुलिस का नोटिस..!#Nehasinghrathore #up @Uppolice @myogiadityanath @myogioffice #democracy pic.twitter.com/szZUsqvRCu
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) February 21, 2023
नेहा सिंह के ‘यूपी में का बा’ up me ka ba? सीजन -2 गाने पर अकबरपुर पुलिस की ओर से उन्हें 160 सीआरपीसी का नोटिस जारी करके सात बिंदुओं पर तीन दिन में जवाब तलब किया गया था। इसमें उनको कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई थी। नेहा सिंह को जवाब देने की समय सीमा 24 फरवरी की शाम को पूरी हो गई। शनिवार देर शाम तक भी पुलिस को उनका जवाब नहीं मिला। इस बाबत एसपी वीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि अभी उनका कोई जवाब नहीं आया है। जवाब आने के बाद उसका परीक्षण करके ही नियम अनुसार कोई कार्रवाई की जाएगी।
जुमलेबाज रजऊ… #democracy #politics #election #Satire pic.twitter.com/JKnzl0PKjy
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) February 21, 2023
[penci_related_posts dis_pview=”no” dis_pdate=”no” title=”Inline Related Posts” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” withids=”” displayby=”recent_posts” orderby=”rand”]