लेटेस्ट न्यूज़
लेटेस्ट न्यूज़
Home » राज्य » singer neha rathore : लोक गायिका नेहा के जवाब का पुलिस करती रही इंतजार

singer neha rathore : लोक गायिका नेहा के जवाब का पुलिस करती रही इंतजार

singer neha rathore : लोक गायिका नेहा के जवाब का पुलिस करती रही इंतजार
Picture of jantaNow

jantaNow

लखनऊ।  सुप्रसिद्ध लोक गायिका नेहा सिंह  मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है।  मड़ौली कांड को लेकर ‘यूपी में का बा’ सीजन -2 के जरिए सवाल खड़े करने वाली लोक गायिका नेहा राठौर  ( singer neha rathore ) को पुलिस ने नोटिस भेजकर उनसे जवाब तलब किया था। शुक्रवार की शाम को ही समय सीमा खत्म हो गई थी। शनिवार को भी नेहा राठौर का जवाब पुलिस के पास नहीं पहुंचा। जवाब आने के बाद ही पुलिस कार्रवाई की तैयारी में है।

singer neha rathore : लोक गायिका नेहा के जवाब का पुलिस करती रही इंतजार



नेहा सिंह के ‘यूपी में का बा’  up me ka ba? सीजन -2 गाने पर अकबरपुर पुलिस की ओर से उन्हें 160 सीआरपीसी का नोटिस जारी करके सात बिंदुओं पर तीन दिन में जवाब तलब किया  गया था। इसमें उनको कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई थी। नेहा सिंह को जवाब देने की समय सीमा 24 फरवरी की शाम को पूरी हो गई। शनिवार देर शाम तक भी पुलिस को उनका जवाब नहीं मिला। इस बाबत एसपी वीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि अभी उनका कोई जवाब नहीं आया है। जवाब आने के बाद उसका परीक्षण करके ही नियम अनुसार कोई कार्रवाई की जाएगी।



jantaNow
Author: jantaNow

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स