क्राइम रिपोर्टर, सचिन सिंह चौहान
आगरा : मामला आगरा के एस.एन मेडिकल कॉलेज आगरा (SN MEDICAL COLLEGE AGRA ) का जहां मेडिकल कॉलेज में एक मरीज़ की देख-रेख के लिए एक या दो लोग रह सकते है। सोमवार शाम 8 बजे JantaNow के क्राइम रिपोर्टर आगरा के अपने किसी मिलने वाले को एसएन मेडिकल कॉलेज मरीज का हाल-चाल देखने के लिए गए थे यहां एसएन मेडिकल कॉलेज के गेट पर ही व्यक्ति से गाड़ी की पार्किंग का चार्ज मांगा जा रहा था। उस व्यक्ति ने ये कहा की मैंने पार्किंग की पर्ची ली है।
लेकिन कर्मचारी ने ये कहा की दुबारा पार्किंग देना पड़ेगा वह व्यक्ति ने ये कहा की में मरीज़ की दवा के लिए आया हूँ। अगर में कई बार जाऊंगा तो बार-बार पार्किंग नहीं दे सकता। पार्किंग के कर्मचारी ने ये कहा तू तीन बार खाना नहीं खाता चार्ज तो तुझे देना पड़ेगा में गाड़ी अंदर नहीं जाने दूंगा। इसके संबंध में JantaNow के क्राइम रिपोर्ट ने पार्किंग के कर्मचारी से कहा की भाई एक तो मरीज़ के घरवाले वैसे ही परेशान होते है, आप जाने दो ना इतने पार्किंग के दूसरे कर्मचारी आया और कहा तू कौन है? जब पत्रकार ने अपना परिचय दिया तो कहा में पत्रकारों से भी ठेका लेता हूँ। यहाँ हमने घाटे में टेंडर लिया है, घाटा तो पुरा करेंगे।
Table of Contents
Toggleठेके की राशी वसूलने के लिए रखते है अशिक्षित व्यक्ति का स्टाप
ज्यादातर ठेका वसूलने के लिए अशिक्षित व्यक्ति को रखते है। अगर कोई व्यक्ति ठेका नहीं देता तो ये गाली गलौच भी करते है। सीधे-साधे लोगों के साथ मारपीट भी करते है।
