लेटेस्ट न्यूज़
लेटेस्ट न्यूज़
Home » उत्तर प्रदेश » VBYD 2026: राज्य स्तरीय विकसित भारत चैलेंज में मेरठ की ख़ुशी शर्मा ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

VBYD 2026: राज्य स्तरीय विकसित भारत चैलेंज में मेरठ की ख़ुशी शर्मा ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

Picture of Baghpat

Baghpat

मेरठ दिनांक 16 दिसंबर 2025 — युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशन में युवा कल्याण विभाग एवं माय भारत द्वारा लखनऊ विश्वविद्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय विकसित भारत चैलेंज में जनपद मेरठ की ख़ुशी शर्मा ने प्रतिभाग कर जिले का प्रतिनिधित्व किया। कार्यक्रम में लोकतंत्र और शासन में युवाओं की भूमिका विषय पर प्रस्तुति देने पर उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। ख़ुशी शर्मा चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में बी.ए. ऑनर्स राजनीति विज्ञान की छात्रा हैं।

डायलॉग के लिए प्रतिभागियों का चयन ऑनलाइन क्विज़, निबंध लेखन के माध्यम से किया गया जिसमें विजन डेक राउंड और साक्षात्कार की प्रक्रिया के उपरांत उत्कृष्ट प्रतिभागियों में खुशी शर्मा ने स्थान पाया। प्रदेशभर से आए प्रतिभागियों के बीच उन्होंने युवाओं की लोकतांत्रिक सहभागिता से जुड़े व्यावहारिक बिंदु प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में प्रस्तुत विचारों में युवाओं की भूमिका को केवल मतदाता तक सीमित न रखकर नीति, शासन और सामाजिक गतिविधियों में सहभागिता से जोड़ने पर ज़ोर दिया गया।

ख़ुशी शर्मा सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय हैं और दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान से जुड़कर महिला सशक्तिकरण, नशा-मुक्ति, आपदा राहत तथा पर्यावरण संरक्षण से जुड़े कार्यक्रमों में स्वयंसेवक के रूप में कार्य कर रही हैं। इसके अतिरिक्त वह यूथ की आवाज डिजिटल मंच पर लोकतंत्र और सामाजिक विषयों पर लेखन करती रही हैं। उन्हें पूर्व में ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में सहभागिता के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय से प्रशंसा पत्र भी प्राप्त हो चुका है। साथ ही उनका शोध-सार “सोशल मीडिया की राजनीति: प्रवृत्तियाँ और चुनौतियाँ” भारतीय राजनीति विज्ञान संघ में स्वीकृत है।

Baghpat
Author: Baghpat

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स