बागपत, 09 सितम्बर 2025 – कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित संवाद कार्यक्रम में प्रदेश के सर्वोच्च युवा पुरस्कार से सम्मानित अमन कुमार ने शासन के इंपैक्ट डिलीवरी सिस्टम को प्रभावी बनाने के लिए कई उपयोगी सुझाव प्रस्तुत किए। इस अवसर पर सेवानिवृत्त आईएएस प्रभानसु कुमार श्रीवास्तव, सेवानिवृत्त एयरफोर्स विंग कमांडर विरोहित कुमार तोमर, चिकित्सा शिक्षा के सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ. तुंगवीर सिंह आर्या, सेवानिवृत्त कृषि वैज्ञानिक डॉ. ओमवीर सिंह, और विद्युत विभाग के सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता चंद्रशेखर मित्तल ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
अमन कुमार ने सुझाव दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “मन की बात” कार्यक्रम की तर्ज पर जनपद स्तरीय स्थानीय संस्करण आयोजित किया जाए। इससे प्रशासन और नागरिकों के बीच बेहतर संवाद स्थापित होगा, और योजनाओं की जानकारी सीधे नागरिकों तक पहुंचेगी। उन्होंने यह भी प्रस्तावित किया कि जनपद से जुड़ी ऐतिहासिक घटनाएं, प्रमुख व्यक्तित्व, स्थल, और अन्य महत्वपूर्ण तथ्य संकलित कर ‘जनपद बागपत पुस्तक’ के रूप में तैयार की जाए। यह पुस्तक विद्यालयों में उपलब्ध कराई जाए ताकि युवाओं में अपनी विरासत के प्रति जागरूकता बढ़े और वे अपने क्षेत्र के गौरव गाथाओं से परिचित हो सकें।
मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव ने अमन कुमार के विचारों की खुले दिल से प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे सुझाव जनपद के समग्र विकास के लिए महत्वपूर्ण आधार बनेंगे। उन्होंने सभी युवाओं से अपील की कि वे अभियान में सक्रिय रूप से भागीदारी करें ताकि नीति निर्माण से लेकर विकास कार्यों तक हर स्तर पर सकारात्मक परिवर्तन संभव हो सके।