Janta Now
भगवान के अवतार होने के साथ-साथ श्री कृष्ण ने विश्व को दिया गीता जैसा अनमोल व अनुपम ज्ञान - दीपक यादव
देशराज्य

भारतीय नोटों पर भगवान श्री कृष्ण की फोटो प्रकाशित कराने की मांग

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

बागपत : यादव समाज के प्रमुख नेताओं में शुमार और अखिल भारतीय यादव महासभा के दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष दीपक यादव ने देश के प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर भारतीय नोटों ( Indian currency )पर भगवान श्री कृष्ण की फोटो प्रकाशित करने की मांग की है। दीपक यादव ने कहा कि श्री कृष्ण भगवान विष्णु का अवतार थे और उन्होंने सम्पूर्ण विश्व के कल्याण के लिए गीता जैसा मोक्ष प्रदान करने वाला ज्ञान समस्त संसार को दिया। अपने जीवनकाल में अनेक राक्षसों का वध किया और गलत रास्तों पर चलने वाले लोगों को सही मार्ग पर लाने के लिए हर प्रकार का भरसक प्रयास किया। कहा कि भगवान श्री कृष्ण समस्त हिन्दू समाज के लिए पूजनीय है और समस्त विश्व में उनकी पूजा होती है।





भगवान के अवतार होने के साथ-साथ श्री कृष्ण ने विश्व को दिया गीता जैसा अनमोल व अनुपम ज्ञान - दीपक यादव भगवान के अवतार होने के साथ-साथ श्री कृष्ण ने विश्व को दिया गीता जैसा अनमोल व अनुपम ज्ञान – दीपक यादव

  • यादव समाज के प्रमुख नेता बोले भगवान श्री कृष्ण की फोटो भारतीय करेंसी पर आना समस्त हिन्दूओं के लिए होगी सम्मान की बात

भारतीय नोटों पर भगवान श्री कृष्ण की फोटो आना समस्त हिन्दूओं के लिए सम्मान की बात होगी। कहा कि वे आशा करते है कि भारत सरकार उनकी मांग पर गंभीरता से विचार करेगी और शीघ्र ही भगवान श्री कृष्ण भारतीय करेंसी पर दिखायी देंगे। बताया कि जल्द ही यादव समाज के लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल इस विषय को लेकर देश के माननीय प्रधानमंत्री जी से भेंट करेगा और अपनी इस मांग को पूरी जोर-शोर से उठाया जायेगा।



Related posts

Basti: 14 व 15 अगस्त को रात में समस्त शासकीय भवनों को प्रकाशमान किया जायेंगा – जिलाधिकारी

भाजपा नेत्री पूजा शुक्ला (नेता जी) समाजसेविका ने डॉo श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी को बलिदान दिवस पर नमन किया

बीती रात को हर्रैया क्षेत्र में तीन अलग – अलग घरों में हुई चोरी

डीपीएस जूनियर पब्लिक स्कूल बागपत के प्रांगण में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव

jantanow

डाक्टर संजय तोमर को लोकपाल गुप्ता सम्मान मिलने से जनपद बागपत में खुशी की लहर

jantanow

Agra News : निलंचन कॉलोनी खसपुर दयाल बाग़ आगरा मे रात्रि जागरण किया गया

Leave a Comment