Janta Now
आगराउत्तर प्रदेशटूंडला

नगर निगम के द्वारा बंद हीटर लगाकर खिंचवाई जा रही फोटो 

रिपोर्ट: सचिन सिंह चौहान 

टूंडला : (Tundla News ) प्राप्त जानकारी के मुताबिक टूंडला नगर पालिका (tundla municipal corporation )द्वारा खराब हीटर लगाकर जगह-जगह खिंचवाई जा रहे फोटो , अधिकारियों के आने से पहले सब कराई जाती है व्यवस्था बाद में कुछ भी नहीं है।

 

आपको बताते चलें कि समस्त उत्तर प्रदेश में अत्यधिक ठंडी होने की वजह से प्रशासन के द्वारा सर्वजनिक जगह पर हीटर लगाने या अलाव की व्यवस्था करने के आदेश दिए जाते है । प्रतिवर्ष सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही सर्दियों के सीजन में सैकड़ो लोगों की मृत्यु होती है । इसी कड़ी में टूंडला नगर निगम द्वारा सार्वजनिक जगहों पर गैस के हीटर लगाने का कार्य किया गया है ।

हमारे संवाददाता सचिन सिंह चौहान ने अगले दिन सुबह उन गैस हीटरो की वर्तमान स्थिति जानने के जायजा लिया तो लोगों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह हीटर तो लगा दिए गए है। हिटर वर्तमान स्थिति में कार्य नहीं कर रहे हैं । बंद हीटर को चालू दिखाकर जिम्मेदार अधिकारी कर रहे हैं लाखों की कमाई । जनमानस के लिए प्रशासन के द्वारा कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किये जा रहे।

Related posts

ओम आर्थोपेडिक एण्ड मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल में कुल्हे का हो रहा नई विधि से सफल इलाज – डा० डी० के ० गुप्ता

jantanow

उरई जालौन बुंदेलखंड में बनी फिल्मस् : ‘द पीजी हॉरर’

मम्मी मुझे माफ करना, मुझ पर बहुत कर्ज है… और फिर यमुना में कूदा कपड़ा व्यापारी 

जनता वैदिक डिग्री कॉलेज में हुआ टीडब्लू न्यूज चैनल का शुभारम्भ

jantanow

आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराना सुनिश्चित करें – एडीएम

jantanow

न्यू ऐरा पब्लिक स्कूल में बच्चों को बाल विवाह/बाल अपराध मुक्त बागपत बनाने का दिलाया संकल्प

Baghpat

Leave a Comment