Home » उत्तर प्रदेश » आगरा » नगर निगम के द्वारा बंद हीटर लगाकर खिंचवाई जा रही फोटो

नगर निगम के द्वारा बंद हीटर लगाकर खिंचवाई जा रही फोटो 

Picture of भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

रिपोर्ट: सचिन सिंह चौहान 

टूंडला : (Tundla News ) प्राप्त जानकारी के मुताबिक टूंडला नगर पालिका (tundla municipal corporation )द्वारा खराब हीटर लगाकर जगह-जगह खिंचवाई जा रहे फोटो , अधिकारियों के आने से पहले सब कराई जाती है व्यवस्था बाद में कुछ भी नहीं है।

 

आपको बताते चलें कि समस्त उत्तर प्रदेश में अत्यधिक ठंडी होने की वजह से प्रशासन के द्वारा सर्वजनिक जगह पर हीटर लगाने या अलाव की व्यवस्था करने के आदेश दिए जाते है । प्रतिवर्ष सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही सर्दियों के सीजन में सैकड़ो लोगों की मृत्यु होती है । इसी कड़ी में टूंडला नगर निगम द्वारा सार्वजनिक जगहों पर गैस के हीटर लगाने का कार्य किया गया है ।

हमारे संवाददाता सचिन सिंह चौहान ने अगले दिन सुबह उन गैस हीटरो की वर्तमान स्थिति जानने के जायजा लिया तो लोगों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह हीटर तो लगा दिए गए है। हिटर वर्तमान स्थिति में कार्य नहीं कर रहे हैं । बंद हीटर को चालू दिखाकर जिम्मेदार अधिकारी कर रहे हैं लाखों की कमाई । जनमानस के लिए प्रशासन के द्वारा कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किये जा रहे।

भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा
Author: भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

पेशे से पत्रकार , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं विभिन्न न्यूज़ पोर्टल का अनुभव, सभी चैनलों का अपना अपना एजेंडा लेकिन मेरी विचारधारा स्वतंत्र पत्रकार की "राष्ट्र हित सर्वप्रथम"

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स