Janta Now
उत्तर प्रदेशटूंडलाराज्य

सभी लेखपाल तथा राजस्व निरीक्षक को दिशा निर्देश जारी

टूंडला: तहसील के लेखपाल एवं राजस्व निरिक्षक कि उनको नियत दिनांक को अपने पंचायत घर पर उपस्थित होना अनिवार्य होगा। साथ ही गांव से संबंधित समस्याओं को सुनकर निस्तारण करना होगा यदि उपरोक्त गांव में संबंधित लेखपाल उपस्थित नहीं हुए और राजस्व निरीक्षक के द्वारा उनका पर्यवेक्षक नहीं सुनिश्चित कराया गया तो संबंधित निरीक्षक के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

मिली जानकारी के अनुसार उपजिलाधिकारी गजेंद्र पाल सिंह लेखपाल उपरोक्त के संबंध में एक रजिस्टर रहेंगे जिसमें वह उक्त दिनांक को प्राप्त समस्या का अंकन करेंगे इसके अतिरिक्त जो भी कार्यवाही उनके गांव में की गई होगी उसको भी अंकन करेंगे।

नायब तहसीलदार टूंडला उपरोक्त का अनुपालन : तहसील टूंडला के लेखपालों तथा ब्लॉक के सचिवों की उपस्थिति गांव में सुनिश्चित करने हेतु रोस्टर जारी किया गया है उसे रोस्टर के अनुसार संबंधित लेखपाल व सचिव गांव में उपस्थित होकर समस्याओं का समाधान कराएंगे जिससे कि आम जनमानस को तहसील अथवा मुख्यालय तक दौड़ नहीं लगानी पड़े इसका पर्यावेक्षण खण्ड विकास अधिकारी एवं उपजिलाधिकारी टूंडला के द्वारा किया जाएगा । यदि किसी लेखपाल अथवा सचिव के द्वारा अनुपालन नहीं किया जाता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Related posts

पक्का घाट शनि मंदिर में धूमधाम के साथ मनाया गया शनि जन्मोत्सव

jantanow

स्वतंत्रता दिवस समारोह में तिरंगे को सलामी देंगे बागपत के युवा और सरपंच

Baghpat

आनलाइन शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निरस्तारण करे – जिलाधिकारी

मैनपुरी : राधा स्वामी अस्पताल में डॉक्टर के गलत इंजेक्शन लगाने से एक 17 वर्षीय किशोरी की गई जान 

jantanow

बागपत के प्रसिद्ध जैन तीर्थो को देखने पहुॅंचे हरियाणा के बच्चे

jantanow

शिव कावड़ सेवा समिति बागपत के कावड़ शिविर का हुआ शुभारम्भ

Leave a Comment