
बागपत। उड़ान यूथ क्लब ट्यौढी द्वारा इंटरनेट मीडिया पर संचालित प्रोजेक्ट कॉन्टेस्ट 360 ने बुधवार को आठ मिलियन यानी 80 लाख व्यू के साथ नया कीर्तिमान बनाया है। उड़ान यूथ क्लब अध्यक्ष अमन कुमार ने बताया कि युवाओं को शैक्षिक कार्यक्रमों की जानकारी देने के उद्देश्य से नवंबर 2021 में कॉन्टेस्ट 360 वेबसाइट बनाई गई जिसको शून्य निवेश में ब्लॉगर प्लेटफार्म पर बनाया गया है। प्रोजेक्ट कॉन्टेस्ट 360 के माध्यम से बड़ी संख्या में युवा, शैक्षिक कार्यक्रमों से जुड़कर अपने कैरियर में प्रगति हासिल कर रहे है। प्रोजेक्ट को फिनलैंड के संस्थान हंड्रेड की नवाचार सूची में भी शामिल किया गया है। यह प्रोजेक्ट आईसीटी टूल्स से सामाजिक बदलाव के मॉडल पर संचालित है। प्रोजेक्ट कॉन्टेस्ट 360 के लिए अमन कुमार को सिंघानिया एक्सीलेंस अवार्ड और ऋषिहूड यूनिवर्सिटी द्वारा चेंजिंग चॉक्स अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।