मध्यप्रदेश के भोपाल CM राइज स्कूल का वीडियो सोशियल मीडिया पर वायरल हो रहा है । वीडियो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है । सोशल मीडिया के मुताबिक वीडियो भोपाल का बताया जा रहा है । वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है की क्लासरूम कोई नहीं है महिला अकेली है जो नमाज पढ़ती हुई नजर आ रही है। महिला पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि नमाज पढ़ने के लिए संबंधित महिला ने बच्चों को बाहर निकाल दिया था।
सोशल मीडिया पर भोपाल के CM राइज स्कूल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला टीचर क्लास रूम में नमाज पढ़ती नजर आ रही हैं। नमाज से पहले बच्चों को क्लास से बाहर निकाल दिया गया। #Bhopal #Namaaz #School #CMRiseSchool pic.twitter.com/5LV4C1ECE2
— India TV (@indiatvnews) March 1, 2023