Janta Now
Weather Update: आज से तीन दिनों तक 5 राज्यों में होगी झमाझम बारिश, जानिए मौसम विभाग का अलर्ट
Otherउत्तर प्रदेशजिलादेशराज्य

Weather Update: आज से तीन दिनों तक 5 राज्यों में होगी झमाझम बारिश, जानिए मौसम विभाग का अलर्ट

नई दिल्ली -(Weather Update) पिछले महीने के आखिर में मॉनसून ने केरल में दस्तक दी थी। इसके बाद से अन्य राज्यों की ओर बढ़ रहा है। उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत के राज्यों में झमाझम बरसात होने की वजह से मौसम में बदलाव आ गया है। मौसम विभाग ने आज से तीन दिनों तक कम से कम पांच राज्यों में बारिश का अनुमान जताया है। IMD ने इसको लेकर सिलसिलेवार ट्वीट्स किए हैं।



बता दें कि मौसम विभाग(Weather Update) के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से मौसम में बदलाव आएगा। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 16 से 18 जून तक भारी बारिश का अनुमान है। इसके अलावा, वेस्टर्न हिमालयन रीजन में भी आज से बारिश होगी।इसके अलावा, 17 जून को जम्मू, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मालूम हो कि इन राज्यों में पिछले कई दिनों से तेज बारिश हो रही है। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में व्यापक वर्षा हो चुकी है।



इन राज्यों में 5 दिन तक बारिश का अलर्ट ( Weather Update )

पिछले महीने के आखिर में मॉनसून ने केरल में दस्तक दी थी। इसके बाद से अन्य राज्यों की ओर बढ़ रहा है। दक्षिण के ज्यादातर राज्यों में इन दिनों बारिश हो रही है। मौसम विभाग की मानें तो आज से अगले पांच दिनों तक कई राज्यों में बारिश हो सकती है। IMD के अनुसार, आंध्र प्रदेश के तटीय इलाके, केरल, माहे, कर्नाटक के कई इलाकों में अगले पांच दिनों तक बारिश होगी। इसके अलावा, 15-17 जून तक तेलंगाना में, 15 से 18 जून के बीच तमिलनाडु में, कर्नाटक में 16 से 19 जून के बीच और गोवा में 18 व 19 जून के दौरान बारिश होने वाली है।



Related posts

लायंस क्लब बागपत ने शिक्षकों को राधाकृष्णन अवार्ड से किया सम्मानित

jantanow

जल जीवन मिशन कार्यक्रम में किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी – मण्डलायुक्त

आऊत बाबा मन्दिर में हुआ जागरण, हवन, कीर्तन और भंडारे का आयोजन

jantanow

अखिलेश CM नहीं बन सके तो क्या पीएम बना पाएंगे : मायावती

jantanow

Mission LiFE की सफलता के लिए पेश है 75 सुझावों की सूची जो आप अपनी दिनचर्या में अपना सकते है…

jantanow

रोटरी क्लब बड़ौत ने आयोजित किया विशाल दिव्यांग कृत्रिम अंग वितरण समारोह

jantanow

Leave a Comment