Home » उत्तर प्रदेश » बागपत » Baghpat News: स्वच्छाग्रहियों की भूमिका में युवाओं ने रैली निकालकर दिया स्वच्छता का संदेश

Baghpat News: स्वच्छाग्रहियों की भूमिका में युवाओं ने रैली निकालकर दिया स्वच्छता का संदेश

Picture of Baghpat

Baghpat

बागपतपिलाना, 30 सितंबर 2024 – युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के स्वायत्त संगठन ‘मेरा युवा भारत’ के तत्वावधान में सीएचसी पिलाना में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के अंतर्गत श्रमदान कर स्वच्छता को जीवन में अपनाने का संकल्प दोहराया गया। युवाओं ने इस अभियान में भाग लेकर स्वैच्छिक योगदान देते हुए बागपत को स्वच्छ बनाने की प्रतिबद्धता जताई।

पिलाना में आयोजित इस अभियान का शुभारंभ प्रधानाचार्य डॉ. सत्यवीर सिंह ने श्री नेहरू इंटर कॉलेज से किया, जहां से सुषमा त्यागी के नेतृत्व में युवा स्वयंसेवकों ने स्वच्छता रैली निकाली। रैली में युवाओं ने स्वच्छता से संबंधित प्रेरक नारे लगाए और ग्रामीणों को जागरूक किया। यह रैली सीएचसी पिलाना पहुंची, जहां युवाओं ने स्वैच्छिक श्रमदान करते हुए परिसर में मौजूद कूड़ा-कचरा और प्लास्टिक एकत्रित किया। इस दौरान युवाओं ने पांच-पांच सदस्यों की टीम बनाकर कार्य किया, जहां दो सदस्यों ने पॉलीथिन संभाली और अन्य ने कूड़ा-कचरा एकत्रित कर पॉलीथिन में डाला। सुषमा त्यागी ने इस दौरान युवाओं को अभियान के उद्देश्य और स्वच्छता की महत्ता के बारे में जागरूक किया।

श्रमदान के बाद डॉ. सत्यवीर सिंह ने युवाओं को स्वच्छता को आदत बनाने और महात्मा गांधी के दिखाए मार्ग पर चलते हुए स्वच्छ भारत से विकसित भारत के लक्ष्य की प्राप्ति में योगदान देने का संकल्प दिलाया। श्रमदान उपरांत युवाओं ने श्री नेहरू इंटर कॉलेज परिसर में भी स्वच्छता अभियान चलाया। इस अभियान में यूथ लीडर अमन कुमार ने मेरा युवा भारत प्लेटफॉर्म के बारे में जानकारी देते हुए युवाओं को ‘विकसित भारत वॉलंटियर’ के रूप में पंजीकृत कराया।

अभियान में सर्वश्रेष्ठ योगदान देने वाले स्वयंसेवकों को अमन कुमार द्वारा ‘मेरा युवा भारत बैज’ से सम्मानित किया गया। इस दौरान सीएचसी पिलाना से डॉ. सुधीर शर्मा, डॉ. विशाल, डॉ. पूजा, श्री नेहरू इंटर कॉलेज पिलाना से बिजेंद्र सिंह (शारीरिक शिक्षा), लिपिक वीरेंद्र कौशिक, राधा पाल (कला अध्यापक), रोहित चौधरी, और मीना त्यागी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी ने बताया कि मंगलवार को बरनावा लाक्षागृह में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान चलाया जाएगा, जिसमें सभी स्वयंसेवकों को स्वैच्छिक श्रमदान हेतु आमंत्रित किया गया है। अभियान की सफलता में अग्रणी योगदान देने वाले सर्वश्रेष्ठ युवा स्वयंसेवकों को 2 अक्टूबर को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

Baghpat
Author: Baghpat

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स