Home » उत्तर प्रदेश » आगरा » आगरा : दीवाली के दिन हैवानों ने आगरा को किया शर्मसार

आगरा : दीवाली के दिन हैवानों ने आगरा को किया शर्मसार

आगरा : दीवाली के दिन हैवानों ने आगरा को किया शर्मसार
Picture of भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

रिपोर्ट: सचिन सिंह चौहान 

Agra News : आगरा के नामी गिरामी सोसायटी में हुई सामूहिक दुष्कर्म की वारदात । दरिंदो ने महिला के साथ हवानियत की सारी हदें की पार, कॉलोनी के लोग पहुंचने पर महिला को मुक्त कराया गया।कॉलोनीवासियों द्वारा बनाई गई वीडियो में दरिंदगी की सारी कहानी बयां कर रही है पीड़ित महिला ।

वीडियो में काफी डरी सहमी नजर आ रही है महिला । घटना के वीडियो में महिला को छोड़ने की गुहार लगाते हुए मदद के लिए चिल्लाते हुए सुना जा सकता है , महिला दरिंदों से बार-बार कहीं रही है मैं बिना मां बाप की बेटी हूं यह छोड़ दो , लेकिन नरपिशाचों को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता वह अपने घिनौनी करतूत को अंजाम देने में लगे हुए थे। चीख पुकार की आवाज सुनकर पहुंचे थे कॉलोनी के लोग ।लहूलुहान युवती के साथ युवकों ने किया बारी बारी से दुष्कर्म । SKS फर्म के मालिक संतोष कुमार शर्मा ने होम स्टे चलाने वाले को किराए पर दिया था फ्लैट ।आगरा : दीवाली के दिन हैवानों ने आगरा को किया शर्मसार

थाना ताजगंज के ताजनगरी फेस 2 स्थित एक सोसायटी के बाहर स्थित फ्लैट का मामला । स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर 4 आरोपियों रवि, जितेंद्र, मनीष और देव किशोर को किया गिरफ्तार किया है।अपको बताते चलें कि होम स्टे के नाम पर चल रहा था जिस्मफरोशी का बड़े स्तर पर गोरखधंधा ।फिलहाल पुलिस ने फ्लैट की चाबी को अपने कब्जे में ले लिया है।

भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा
Author: भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

पेशे से पत्रकार , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं विभिन्न न्यूज़ पोर्टल का अनुभव, सभी चैनलों का अपना अपना एजेंडा लेकिन मेरी विचारधारा स्वतंत्र पत्रकार की "राष्ट्र हित सर्वप्रथम"

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स