बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।
खेकड़ा गांधी प्याऊ पर चल रही श्री धार्मिक रामलीला में राक्षसी शूपर्णखा द्वारा सुन्दर रूप धारण कर श्री राम का मन मोहने का प्रयास करने, लक्ष्मण द्वारा शूपर्णखा की नाक काटने, शूपर्णखा द्वारा खर और दूषण से सहायता मांगने, राम-लक्ष्मण द्वारा खर व दूषण का वध, शूपर्णखा द्वारा रावण से सहायता मांगने, रावण द्वारा मामा मारीच से सहायता मांगने, मारीच द्वारा सोने का हिरण बन माता सीता का ध्यान अपनी और खींचने, राम द्वारा मारीच वध, सीता का लक्ष्मण को राम की सहायता के लिए वन में भेजना, रावण द्वारा भिखारी वेश धारण कर माता सीता का हरण करने का भव्य मंचन हुआ।
रावण का भव्य दरबार, इस अवसर पर हुई भव्य आतिशबाजी और पुष्पवर्षा व रावण के दरबार का शानदार नृत्य दर्शकों में मुख्य आर्कषण का केन्द्र रहा। इस अवसर पर प्रधान दीपक शर्मा, महामंत्री पुष्पेन्द्र शर्मा, डॉयरेक्टर नरेश शर्मा, तरुण गुप्ता, नेतराम, रविकांत, जतिन, अनुराग, जयंत, हेमंत, धीरज, गौरव, नवाब सिंह, अरुण धामा सहित सैकड़ों की संख्या में दर्शकगण उपस्थित थे।
- जेवर एयरपोर्ट का नाम मुलायम सिंह यादव एयरपोर्ट रखा जाये : दीपक यादव
- Baghpat News Live : ज्ञानदीप स्कूल में बच्चों को मोबाइल का प्रयोग ना करने की दिलाई शपथ
- Baghpat News : यूपीटीएसयू की स्टेट टीम ने किया बागपत सीएचसी का औचक निरीक्षण
- Baghpat News Today : ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल में बच्चों ने बनायी भव्य रंगोली
