बागपत: सोमवार को न्यू ऐरा पब्लिक स्कूल में जनहित फाउंडेशन द्वारा कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के सहयोग से बच्चों को शिक्षा के बारे जागरूक किया गया जनहित फाउंडेशन के पदाधिकारी गण स्कूलों में जाकर बच्चों को बाल अपराध मुक्त बागपत बनाने के लिए शपथ के माध्यम से रैली के माध्यम से निबंध प्रतियोगिता,भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से बालक एवं बालिकाओं को जागरूक करने का कार्य कर रहे है ।
बच्चों को बाल श्रम से बचाकर शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए प्रयास भी किया जा रहा है कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित ना रहे जनहित फाउंडेशन के सामुदायिक सामाजिक कार्यकर्ता श्री आमिर खान ने बताया कि वंचित परिवारों को योजनाओं से जोड़ने का प्रयास भी किया जा रहा हैं जनहित फाउंडेशन की निर्देशिका अनीता राणा ने बताया की संस्था द्वारा न्यू ऐरा पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य मीनू सिरोही जी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
जनहित फाउंडेशन लगातार बागपत जिले में बाल विवाह बाल मजदूरी बाल तस्करी बाल यौन शोषण के खिलाफ जागरूकता हर गांव तक पहुंचा रहे हैं अब बागपत जिले को बाल विवाह, बाल मजदूरी, बाल तस्करी, बाल यौन शौषण मुक्त बनाना है इस अवसर पर प्रधानाचार्य मीनू सिरोही,सर्वेश चतुर्वेदी, गौरव, वसीम अध्यापक,अध्यापिका उपस्थित रहे।