रिपोर्ट: रामनरेश ओझा
जालौन (कुठौंद): आज ब्लॉक परिषद में उत्तर प्रदेश पंचायतीराज ग्रामीण कर्मचारी के संगठन का चुनाव अधिकारी जिला उपाध्यक्ष मुकेश कुमार जी की देख- रेख में समय 11:00 बजे से 1:00 बजे तक परीचा दाखिल किया गया ,जिसमें पांच पदो पर एक ,- एक व्यक्ति का ही परिचा डाला गया ।जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष महाराज सिंह , ब्लॉक मंत्री वरूण कुमार, ब्लॉक कोषाध्यक्ष अमर सिंह ब्लॉक संगठन मंत्री अनिल कुमार, ब्लॉक सम्प्रेरक सुनील कुमार सभी ब्लॉक पदाधिकारी का सर्वसम्मत से निर्विरोध चुनाव संपन्न किया गया, कुठौंद बी०डी०ओ० योगेन्द्र प्रताप सिंह जी ,जिला बरिष्ठ उपाध्यक्ष त्रिभुवन जी के द्वारा उत्तर प्रदेश पंचायतीराज ग्रामीण कर्मचारी संघ के प्रमाण पत्र दिए गए ।
सफाई कर्मचारियों के द्वारा माल्यार्पण कर वरूण शुक्ला जी के सहपार्टनर महेंद्र सिंह राजस्व ग्राम (खेड़ा मुo) के द्वारा ब्लॉक स्टॉप में मिठाई वितरण कर समस्त पदाधिकारीयो का जोरदार स्वागत किया गया। मौके पर उपस्थित संतोष कुमार संदीप कुमार सुखनंदन शिवपाल, कृपाल संजीव कुमार, रामबाबू , राज किशोर रामकिशुन आदि लोग उपस्थित रहें !