उत्तर प्रदेश — जिला प्रशासन बागपत ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए विशेष एप तैयार किया है। गुरुवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कलेक्ट्रेट लोक मंच पर आयोजित कार्यक्रम में जिला मजिस्ट्रेट जिला निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने स्वीप बागपत एप लॉन्च किया। एप के लॉन्च होने से जिले के 970210 मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया जानने और अपने बूथ लोकेट करने में आसानी होगी।
स्वीप बागपत 2024 क्यूआर कोड आधारित एप के माध्यम से मतदाताओं को एक क्लिक पर बूथ लोकेशन, हेल्पलाइन नंबर, वेबसाइट आदि की जानकारी मिलेगी। जिलाधिकारी ने एप का विमोचन किया और लोगों से एप का प्रयोग करने की अपील की। स्वीप बागपत एप की विशेषता यह है कि यह शून्य निवेश पर बनाया गया और इसको 24 घंटे के रिकॉर्ड टाइम में पूरा किया गया।
स्वीप बागपत एप, लिंक एवं क्यूआर कोड आधारित है यानि इसको इंस्टॉल किए बिना ही प्रयोग किया जा सकता है। यह सूचना संचार प्रौद्योगिकी आधारित तकनीक पर बनाया गया। एप का निर्माण नेहरू युवा केन्द्र बागपत की टीम द्वारा किया गया जिसमें जिलाधिकारी जेपी सिंह के मार्गदर्शन में जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी और युवा स्वयंसेवक अमन कुमार द्वारा एप बनाया गया।
इस अवसर पर एडीएम पंकज वर्मा, एसडीएम निकेत वर्मा, जिला विकास अधिकारी हरेंद्र सिंह, सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा मानवेंद्र सिंह, जिला पंचायती राज अधिकारी अमित त्यागी, उपनिदेशक कृषि दुर्विजय सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र सक्सेना, जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी, बीएसए आकांक्षा रावत आदि मौजूद रहे।