श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज में हुआ विदाई समारोह का आयोजन
रिपोर्ट – बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन
बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए, बीसीए, बीएड, डीएलएड, बीएलएड के अन्तिम वर्ष के विद्यार्थियों ने लिया समारोह में भाग
बागपत – श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज में एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए, बीसीए, बीएड, डीएलएड, बीएलएड के अन्तिम वर्ष के विद्यार्थियों ने भाग लिया। समारोह का शुभारम्भ प्रबंध समिति की ओर से अरविंद गुप्ता, वैभव मित्तल व प्रिंस सिंघल ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कॉलेज के विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक नृत्य व नाटिका प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
यह भी पढ़े -बागपत में हिन्दू-मुस्लिमों ने मिलजुलकर मनाया Holi का त्यौहार
विदाई समारोह पर आयोजित कार्यक्रम में मिस फेयरवेल के लिए शुभांगी और मिस्टर फेयरवेल के लिए शुभम को चुना गया
विदाई समारोह में मिस फेयरवेल के लिए शुभांगी और मिस्टर फेयरवेल के लिए शुभम को चुना गया। स्कूल प्रबन्ध समिति और शिक्षकों ने कॉलेज के अन्तिम वर्ष के विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की और आशा व्यक्त की कि सभी विद्यार्थी अपने अच्छे आचरण व मेहनत से अपने परिवार, अपने कॉलेज और देश का नाम रोशन करेंगें। इस अवसर पर कार्यक्रम की संयोजक मुक्ता वर्मा, आरती शर्मा, करुणा मलिक, कविता मानव, अमिता मानव, रामकिशोर शर्मा, विकास शर्मा, रोहित शर्मा, हरीश चौहान, विकास चौहान, अनिरूद्ध शर्मा, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन सहित सैंकड़ो की संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।
यह भी पढे – बोल देना कि पाल साहब आए थे ,यह फिल्मी डायलॉग नहीं बल्कि औरैया जिले की बाइक की नंबर प्लेट है…