Janta Now
बालाजी रामलीला में हुआ खर और दूषण का वध
धर्मबागपत

बालाजी रामलीला में हुआ खर और दूषण का वध

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

श्री बालाजी रामलीला कमेटी खेकड़ा के तत्वाधान में पांडव पुलिया पर चल रही रामलीला मंचन का विधिवत शुभारंभ समाजसेवी शशिभूषण जैन, संजय धामा ने भगवान श्री राम जी की आरती से किया। रामलीला में श्रीराम-लक्ष्मण-सीता के वनवास के दौरान भरत का वन में जाकर राम से मिलना और उनको वापस आने के लिये मनाना, शूर्पणखा का श्री राम और लक्ष्मण पर मोहित होना, लक्ष्मण द्वारा शूर्पणखा की नाक काटना, खर व दूषण वध का मंचन किया गया। सभी कलाकारों ने अपनी अद्भुत कला को प्रदर्शित कर सभी दर्शकों का मन मोह लिया l



बालाजी रामलीला में हुआ खर और दूषण का वध

इस अवसर पर अतिथियों को राम दरबार का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर श्री बालाजी रामलीला कमेटी के प्रधान नितिन जैन, डायरेक्टर राजेश शर्मा, उप प्रधान नरेंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष संजीव जैन, अंकित जैन, सचिव प्रवीण यादव, विनोद शर्मा संस्थापक राजेन्द्र यादव, संरक्षक आनंद यादव, धर्मवीर यादव, अजय शर्मा, दीपक कुमार, गौरव वर्मा, गोविंद महेश्वरी, मनोज धामा चार्ली, मोहित जैन, मोहन बेदी, अंकुश जैन, अरुण कुमार यादव, नरेश यादव, अमित कुमार, मनोज मोगा, प्रशांत, संजय वर्मा, हिमांशु वर्मा, गौरव वर्मा, अनिल शर्मा, सूरज डांसर,अनुज कश्यप, अंकित रोहिल्ला सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।बालाजी रामलीला में हुआ खर और दूषण का वध



बालाजी रामलीला में हुआ खर और दूषण का वध

बालाजी रामलीला में हुआ खर और दूषण का वध



Related posts

काली खोली धाम से पाबला के लिए अखण्ड़ ज्योत पदयात्रा का हुआ शुभारम्भ 

jantanow

रटौल नगर में तंवर स्वच्छ पर्यावरण संस्था ने किया वृक्षारोपण

बागपत के दंत चिकित्सक नरेन्द्र कुमार कर रहे है चिकित्सा क्षेत्र को गौरवान्वित

jantanow

Karwa Chauth 2023 Date Time l करवा चौथ का व्रत 2023 में कब मनाया जाएगा,और चांद किस समय दिखाई देगा ? :- डॉ वैभव अवस्थी ज्योतिष परामर्शदाता

Vaibhav Awasthy (Astrology)

धार्मिक रामलीला खेकड़ा में श्रीराम का अयोध्या पहुॅंचने पर हुआ भव्य स्वागत 

जैन तीर्थ जयशांतिसागर निकेतन मंड़ौला में निकाली गयी वार्षिक रथयात्रा

jantanow

Leave a Comment