Post by – Aman kumar
बागपत। नेहरू युवा केंद्र बागपत से सम्बद्ध उड़ान युवा मंडल ट्यौढी के अध्यक्ष अमन कुमार ने अपने 21वें जन्मदिन के अवसर पर मिशन लाइफ आधारित पुस्तक (Choose Life )चूज लाइफ के डिजिटल संस्करण को अमेजन पर लॉन्च किया जिसको अमेजन किंडल द्वारा प्रकाशित किया गया है। अंग्रेजी भाषा में लिखी गई इस पुस्तक में 13 चैप्टर है जो विशेष रूप से युवा पाठकों को ध्यान में रखते हुए लिखे गए है। यह पुस्तक उन लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण गाइड है जो एक सामान्य जीवन जीने के बजाय अपने कार्यों से एक बड़ा बदलाव लाने के लिए इच्छुक हो।
नोट – अमेजॉन से यह किताब खरीदने के लिए यहां पर क्लिक करें
पुस्तक के लेखक अमन कुमार ने बताया कि चूज लाइफ पुस्तक का उद्देश्य नागरिकों में कर्तव्य की भावना का विकास कर एकमात्र ग्रह पृथ्वी के प्रति सभी की जिम्मेदारी तय करना है। पुस्तक से निश्चित ही लोग यह समझेंगे कि उनके आज के कार्यों और निर्णयों से ही मानवता का भविष्य आकार लेता है। चूज लाइफ पुस्तक का एक महत्वपूर्ण उद्देश्य लोगों को यह भी समझाना है कि यह ग्रह और समस्त प्राकृतिक संसाधन, पूर्वजों से मिला उपहार न होकर हमारी आगामी पीढ़ियों से लिया गया उधार है जिसके संरक्षण और विवेकपूर्ण उपयोग की पूर्ण जिम्मेदारी हमारी है।
21 वर्षीय अमन को पुस्तक लिखने की प्रेरणा नेहरू युवा केन्द्र से मिली जहां उन्होंने विविध सामाजिक गतिविधियों में हिस्सा लेकर समाज कार्य की एक गहन समझ विकसित की। वर्तमान में वह इग्नू में समाज कार्य विषय में स्नातक कर रहे है। अब इस पुस्तक के विमोचन के बाद अमन अपनी अगली पुस्तक – सतत विकास लक्ष्यों में युवाओं की भूमिका पर कार्य कर रहे है।
नोट – अमेजॉन से यह किताब खरीदने के लिए यहां पर क्लिक करें