Home » उत्तर प्रदेश » बागपत » बड़ौत : ऐतिहासिक रहा लायंस क्लब अग्रवाल मंड़ी का अधिष्ठापन समारोह

बड़ौत : ऐतिहासिक रहा लायंस क्लब अग्रवाल मंड़ी का अधिष्ठापन समारोह

बड़ौत : ऐतिहासिक रहा लायंस क्लब अग्रवाल मंड़ी का अधिष्ठापन समारोह
Picture of jantaNow

jantaNow

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

बड़ौत : के अजितनाथ सभागार में लायंस क्लब अग्रवाल मंड़ी डिस्ट्रिक्ट 321 सी 1 का 26 वां अधिष्ठापन समारोह बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पूर्व अन्तराष्ट्रीय निदेशक लायन जेपी सिंह सहित लायंस क्लब के अनेकों शीर्ष पदाधिकारियों ने समारोह में शिरकत की। लायंस क्लब अग्रवाल मंड़ी के सदस्यों ने अतिथियों का माला, पटका व पगड़ी पहनाकर अभिनन्दन किया। लायंस क्लब के वरिष्ठ पदाधिकारियों, विभिन्न लायंस क्लब के अध्यक्षों, नवनियुक्त लायंस आदि को प्रतीक चिन्ह व उपहार देकर सम्मानित किया।
बड़ौत : ऐतिहासिक रहा लायंस क्लब अग्रवाल मंड़ी का अधिष्ठापन समारोह
पूर्व अन्तराष्ट्रीय निदेशक लायन जेपी सिंह सहित लायंस क्लब के अनेकों शीर्ष पदाधिकारियों ने की समारोह में शिरकत



पायल अग्रवाल ने ध्वज वंदना कराई। क्लब के सचिव लॉयन पंकज गुप्ता ने क्लब द्वारा किये गये कार्यो से सभी को अवगत कराया और बताया कि क्लब द्वारा 1 वर्ष में 855 सेवा कार्य इंटरनेशनल पोर्टल पर दर्ज कराए गए। बताया कि इस वर्ष में क्लब के अध्यक्ष लॉयन संदीप अग्रवाल के नेतृत्व में 75 दिनों में 215 सेवा कार्य किये जा चुके है। पूर्व मंडलाध्यक्ष लॉयन अरविंद संगल द्वारा लायंस क्लब अग्रवाल मंड़ी का अधिष्ठापन कराया गया। समारोह में अनेकों शीर्ष लायंस पदाधिकारियों ने लायंस क्लब की महत्ता और विश्वभर में लोगों के हितों में किये जा रहे समाजसेवी कार्यो पर प्रकाश डाला और समाजसेवी कार्यो के लिए लायंस क्लब अग्रवाल मंड़ी, लीडर लॉयन अभिमन्यु गुप्ता, एमजेएफ लॉयन पंकज गुप्ता आदि की जमकर सराहना की।

बड़ौत : ऐतिहासिक रहा लायंस क्लब अग्रवाल मंड़ी का अधिष्ठापन समारोह

इस अवसर पर मंडलाध्यक्ष लॉयन रजनीश गोयल, भारत के एलसीआई एफ एरिया लीडर लायन विनय मित्तल, लॉयन डॉक्टर कमलदीप जिंदल, लायन संदीप मित्तल, प्रथम उप मंडलाध्यक्ष लायन पंकज बिजलवान, द्वितीय मंडल अध्यक्ष लॉयन एके मित्तल, अति विशिष्ट अतिथि लायन संजीवा अग्रवाल, मुख्य अतिथि लॉयन जेपी सिंह, पूर्व मंडलाध्यक्ष लायन आलोक भटनागर, रीजन चेयरमैन प्रवीण गुप्ता, मल्टीपल काउंसिल पी आर ओ लायन राहुल जैन, बागपत लायंस क्लब के अध्यक्ष महेश शर्मा बागपत, लायन राजपाल शर्मा, वीरेन्द्र त्यागी, लायन डॉ सुरेश चन्द कौशिक, प्रथम उपाध्यक्ष लायन सुनील मित्तल, डॉक्टर कमला अग्रवाल, संतोष गुप्ता, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, कमलेश कौशिक सहित मेरठ, शामली, बड़ौत, बागपत, मोदीनगर, अमीनगर सराय आदि अनेकों स्थानों के लायंस क्लबों से आये सैकड़ों लायन्स ने समारोह में शिरकत की।



jantaNow
Author: jantaNow

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स