बड़ौत में हुआ पश्चिम उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा लग्न सगाई समारोह
रिपोर्ट :-बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।
बागपत :- रालोद के वरिष्ठ नेता और छपरौली के पूर्व विधायक डॉ अजय तोमर के बेटे रंजन तोमर का बड़ौत में ऐतिहासिक लग्न सगाई समारोह आयोजित हुआ। समारोह में विधायक डॉ अजय तोमर के समधी चौधरी बिजेन्द्र सिंह ने अपनी बेटी स्वाति को 1 करोड़ 1 रूपया, देहरादून में 1 आलिशान फ्लैट, 3 लग्जरी गाड़ियों – लेक्सस, फॉर्च्यूनर व किया सहित 5 करोड़ रूपये कीमत का सामान दान स्वरूप भेंट किया। 51 लाख रूपये दामाद रंजन तोमर को नेक स्वरूप भेंट किये। रंजन तोमर के इस सगाई समारोह को पश्चिम उत्तर प्रदेश के अब तक के सबसे बड़े लग्न सगाई समारोह के तौर पर देखा जा रहा है। लड़की के पिता जहॉगीराबाद के पूर्व ब्लॉक प्रमुख है और पिछले 25 वर्षो से लगातार इनके परिवार से ही ब्लॉक प्रमुख बनते आ रहे है। स्वाति ने पोस्ट ग्रेजुएशन और एमबीए किया है, जबकि रंजन तोमर का दिल्ली व नोएड़ा में रियल एस्टेट का कारोबार है।
– लड़की के पिता चौधरी बिजेन्द्र सिंह प्रसिद्ध समाजसेवी और जहॉगीराबाद के पूर्व ब्लॉक प्रमुख है और पिछले 25 वर्षो से इन्ही के परिवार के लोग ब्लॉक प्रमुख पद पर आसीन है
लग्न सगाई समारोह में रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के निजी सचिव चौधरी समरपाल, उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री केपी मलिक, छपरौली के विधायक डॉ अजय कुमार, रालोद मुजफ्फरनगर के लोकसभा प्रभारी सुरेश मलिक, गन्ना समिति के चेयरमैन रामकुमार, छपरौली प्रमुख सतेन्द्र, अनुपशहर के प्रमुख चौधरी अतुल सिंह, बागपत जिला पंचायत अध्यक्ष पति जयकिशोर, जिला पंचायत सदस्य – मास्टर प्रहलाद, जितेन्द्र मलिक, सुभाष गुर्जर, विनय बाबली व फखरूद्दीन, विकास प्रधान, बबली तोमर, निशान्त तोमर, रालोद के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रमेन्द्र तोमर, बड़ौत नगर पालिका अध्यक्ष अमित राणा सहित राजनैतिक, सामाजिक, शैक्षिक, धार्मिक आदि क्षेत्रों से जुड़ी अनेकों जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की।