मेरठ, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।
प्रसिद्ध समाजसेवी स्वर्गीय जयभगवान यादव की पांचवी पुण्यतिथि पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गयी और उनके धार्मिक व समाजसेवी कार्यो की प्रशंसा की गयी। मुख्य कार्यक्रम मायोसिस इंटरनेशनल स्कूल डालूहेड़ा में आयोजित किया गया। पुण्यतिथि पर आयोजित हवन में स्कूल के चेयरमैन मूलचन्द यादव व उनकी पत्नी रीता देवी, डायरेक्टर सुधांशु यादव व उनकी पत्नी श्वेता यादव, प्रधानाचार्य दीपिका चौधरी सहित स्कूल के समस्त शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के अभिभावकों ने शिरकत की और स्वर्गीय जयभगवान यादव की आत्मा की शांति के लिए हवनकुंड में आहुतियां डाली और उनके चित्र के सम्मुख पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में व्क्ताओं ने स्वर्गीय जयभगवान यादव के महान व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया और उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। इसके उपरान्त स्कूल में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें डीएम मेरठ दीपक मीना व डीएम बागपत डा राजकमल यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा देशहित और समाजहित पर एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
इस अवसर पर आयोजित कवि सम्मेलन में इंटरनेशनल कवि डा हरिओम पंवार, कवि सौरभ जैन सुमन, लाफ्टर रनरअप हिमांशु बवंडर, रमेश शर्मा, सपना सौनी, पंकज शर्मा, एकता भारती, विनोद पाल आदि ने अपनी कविताओं, गजलों आदि से हर किसी का मन मोह लिया। स्कूल की प्रबन्ध समिति द्वारा आये अतिथियों को शॉल ओढाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया और विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्य दीपिका चौधरी ने आये समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री राकेश यादव, रिटायर्ड डीआईओएस श्रवण कुमार यादव, सिवालखास के विधायक गुलाम मोहम्मद, पूर्व मंत्री अय्यूब अंसारी, समाजवादी पार्टी मेरठ के जिलाध्यक्ष चौधरी जयवीर सिंह, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव नरेशपाल, नेशनल अवार्डी एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन बागपत, नरेन्द्र यादव पूर्व प्रधान, सोहनलाल यादव, तेजपाल प्रधान, मोहम्मद धूमी, सपा नेत्री रेखा चादव, ब्रहम प्रधान रावा, महेन्द्र सिंह यादव, वेदपाल, राजेश यादव डालूहेडा, डा एसपी यादव बालैनी सहित सैंकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।