फिरोज़ाबाद थाना रसूलपुर पुलिस ने एक ऑटो में 80 किलो अवैध मीट ले जाते में तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। उप निरीक्षक सुनील कुमार थाना रसूलपुर ने पुलिस बल के साथ चेकिंग के दौरान फतेहाबाद पुल आसफाबाद से ऑटो को पकड़ा। पुलिस ने ऑटो से तीन अभियुक्तों को भी पकड़ा है। पुलिस ने उन तीन अभियुक्तों के नाम अख्तर पुत्र अख्तियार अहमद निवासी मोहल्ला शीतल खा, मेहराज पुत्र बन्ने मिस्त्री निवासी ग्राम मुल्ला का नगला तथा मुजफ्फर पुत्र नसीर अहमद बताये है।
पुलिस ने तीनो अभियुक्तों के पास 80 किलो अवैध मीट, दो छुरी तथा ऑटो को भी बरामद किया है। वह अवैध मीट को बिक्री के लिए लेकर जा रहे थे।पुलिस को सूचना मिली और घेराबंदी कर तीनो को अवैध मीट के साथ गिरफ्तार कर लिया। तीनो अभियुक्तों के खिलाफ धारा 325/271/272 बीएनएस व (1) एल पशु क्रूरता अधिनियम व 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत बरामदगी व गिरफ़्तारी के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है।