[penci_button link=”https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMMyXpgswtKK-Aw?hl=hi&gl=IN&ceid=IN%3Ahi” icon=”fa fa-address-book” icon_position=”left”]फॉलो करे [/penci_button]
लखनऊ :- बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भूतपूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा है कि सपा के मुखिया यूपी के मुस्लिम और यादव समाज का पूरा वोट लेकर और कई पार्टियों से गठबंधन करके भी अपना मुख्यमंत्री बनने का सपना पूरा नहीं कर पाए तो फिर वह दूसरों को प्रधानमंत्री बनने का सपना कैसे पूरा कर सकते हैं?
आपको बता दें कि बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने ट्वीट कर अखिलेश पर हमला बोला है की लोकसभा चुनाव में बसपा से गठबंधन करके भी यहां खुद 5 सीटें ही जीत सके तो फिर वह बीएसपी की मुखिया को पीएम कैसे बना पाएंगे। मायावती ने अखिलेश को नसीहत देते हुए कहा कि इनको ऐसे बचकाने बयान बाजी से बचना चाहिए। एक अन्य ट्वीट मैं मायावती ने लिखा कि मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री बने या ना बने लेकिन अपने कमजोर व उपेक्षित वर्ग के हित में देश का राष्ट्रपति कतई नहीं बन सकती।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Inline Related Posts” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]