Home » उत्तर प्रदेश » आगरा » Agra | जुआ-सट्टा ना रोक पाने पर थाना प्रभारी लाइन हाजिर, देवेंद्र दुबे को मिला चार्ज

Agra | जुआ-सट्टा ना रोक पाने पर थाना प्रभारी लाइन हाजिर, देवेंद्र दुबे को मिला चार्ज 

Picture of (क्राइम रिपोर्टर) सचिन सिंह चौहान

(क्राइम रिपोर्टर) सचिन सिंह चौहान

Agra : आगरा के थाना एत्माददौला क्षेत्र के शोभा नगर यमुना किनारे पर बुधवार को आगरा पुलिस को जुए के फड कि सूचना मिलने पर एसीपी हरिपर्वत, एसीपी छत्ता सहित सिटी सर्विलेंस कि टीम और एत्माददौला थाने के फाॅर्स द्वारा घेराबंदी करते हुए मौके पर 25 लोग यमुना किनारे रेत पर ही जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने मौके से 25 जुआरियों को मौके से हिरासत में लिया।

जंगल में घास काटने गई मजदूर कि बेटी से दो मुस्लिम युवको किया गैंगरेप, आरोपियों ने वीडियो बनाकर किया वायरल

जुआ-सट्टा
जुआ-सट्टा

पुलिस ने जुए के फड से ढाई लाख रूपये और 22 मोबाइल के साथ वाहन भी जब्त किए। पुलिस सभी जुआरियों पर आगे कि विधिक कार्यवाही में जुट गई है। सभी जुआरियों को पुलिस ने टेम्पो में भरकर थाने ले जाया गया।

जुआ-सट्टा ना रोक पाने पर थाना प्रभारी लाइन हाजिर

Agra News , जुआ-सट्टा

इसके बाद डीसीपी सिटी सूरज राय जी ने एत्माददौला प्रभारी राजेंद्र त्यागी को लाइन हाजिर कर दिया है। उनके लाइन हाजिर होने का क्षेत्र में जुआ-सट्टा और अपराध नियंत्रण ना कर पाना है। उनकी स्थान पर देवेंद्र दुबे को प्रभार दिया गया है। देवेंद्र दुबे इससे पहले कुछ दिन थाना हरिपर्वत के प्रभारी रहे थे।

आधी रात को बेटी से बात रहा पड़ोसी, तभी आ गई माँ इस कारण कि महिला कि हत्या

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स