Home » राज्य » Bareli crime News| जंगल में घास काटने गई मजदूर कि बेटी से दो मुस्लिम युवको किया गैंगरेप, आरोपियों ने वीडियो बनाकर किया वायरल

Bareli crime News| जंगल में घास काटने गई मजदूर कि बेटी से दो मुस्लिम युवको किया गैंगरेप, आरोपियों ने वीडियो बनाकर किया वायरल

Picture of (क्राइम रिपोर्टर) सचिन सिंह चौहान

(क्राइम रिपोर्टर) सचिन सिंह चौहान

Bareli crime News (बरेली) पीड़िता के अनुसार 6 दिसंबर शुक्रवार दोपहर लगभग 2 बजे वह अपनी चाची के साथ घर से 300 मीटर दूर बरेली के शीशगढ़ के जंगल में घास काटने को गई थी। उसी समय वहां पर गाँव के ही दो व्यक्ति कादिर व माज़िद आये जिन्होंने आते ही चाची को पकड़कर उनके दुपट्टे से पेड़ से बांध दिया। उसके बाद आरोपी युवती को उठाकर पास के गन्ने के खेत में ले जाकर उसके साथ रेप किया,वीडियो बना लिया।वीडियो को आरोपियों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

Bareli crime News

Bareli crime News| जंगल में घास काटने गई मजदूर कि बेटी से दो मुस्लिम युवको किया गैंगरेप

घटना को अंजाम देकर दोनों आरोपी किसी को बताने पर जान से मारने कि धमकी देकर फरार हो गए। और अश्लील वीडियो को वायरल कर दिया। घटना के बाद युवती छुपते-छुपाते चाची के साथ अपने घर पहुंची, फोन कर अपने पिता को घटना कि पूरी जानकारी दी। पीड़िता के पिता ईंट के भट्ठे पर बाहर मजदूरी करते है। जब वह शनिवार शाम को घर पहुंचे बेटी को लेकर रविवार को शीशगढ़ थाने पहुंचकर पुलिस को शिकायत कि।

सहारनपुर में 7 लाख की एक्सपायरी दवाईयां बरामद

Bareli crime News इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि युवती के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में विधिक कार्यवाही कि जा रही है। दोनों आरोपी घटना के बाद से फरार है। एक आरोपी कि उम्र 18 वर्ष है,वह ट्रक चालक है। जबकि दूसरा आरोपी कि उम्र 20 वर्ष है, वह ट्रैक्टर-ट्रॉली चलाता है दूध का काम करता है।पुलिस ने युवती कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स