Agra News today: आगरा के थाना शाहगंज क्षेत्र में काशीराम कॉलोनी में रहने वाले रवि धाकड़ ने बुधवार रात को घर में तमंचे से अपनी कनपटी पर खुद को गोलीमार कर आत्महत्या (suicide)कर लिया। उस समय घर में सिर्फ उसके बच्चे थे।मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। उस सुसाइड नोट में युवक ने बताया है कि पत्नी से परेशान होकर आत्महत्या कि बात लिखी है।
आधी रात को बेटी से बात रहा पड़ोसी, तभी आ गई माँ इस कारण कि महिला कि हत्या
गोली कि आवाज़ से आस पड़ोस के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मृतक के पास से तमंचा बरामद किया। वही पर एक सुसाइड नोट भी मिला। उस सुसाइड नोट में मृतक ने अपनी पत्नी से परेशान होकर आत्महत्या कि बात लिखी है।उसने लिखा कि पत्नी से विवाद चल रहा है। वो तलाक लेना चाहती है। इसको लेकर वो काफ़ी तनाव में है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Sambhal: बिजली चेकिंग अभियान में मिला 46 साल से बंद हनुमान मंदिर…