Agra की शमशाबाद पुलिस ने सोमवार रात भानपुरा बाईपास के पास मुखबिर की सूचना पर वाहनो की चेकिंग कर रही थी। तभी बाइक पर सवार दोनों बदमाशों को रोकने का इशारा दिया। बदमाशों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों की फायरिंग से पुलिस ने अपनी आत्मारक्षा में जवाबी फायरिंग किया। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। जिसका नाम दिलीप बण्डा है। दिलीप और बंटी को गिरफ्तार कर लिया तथा दिलीप को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कार्य गया है।
पुलिस ने बताया की पिछले दिनों इन दोनों बदमाशों ने 2 दिसंबर को एक महिला से गहनों से भरा बैग लूट लिया था। जिसके बाद पुलिस ने इन बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी। एसीपी ने बताया कि बदमाशों से लुटे हुए कुछ गहने भी बरामद किए है। पुलिस दोनों बदमाशों से पूछताछ कर इनका आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।
Jalaun : जालौन पुलिस ने लूट की योजना बना रहे चार बदमाशों को पकड़ा