क्राइम रिपोर्टर ,सचिन सिंह चौहान
आगरा के एक होटल घटिया आज़म खां स्थित होटल किंग पार्क एवेन्यू में युवक ने खुद को आग लगाकर जान देने का प्रयास किया। समय रहते युवती और होटलकर्मियों ने अग्निशमन सिलिंडर से आग बुझाई। युवक का नाम चंद्रशेखर निवासी टेढी बगिया है।
पुलिस ने बताया कि चंद्रशेखर शादीशुदा है,उनकी दो बेटियां है। परिजनों को एक सप्ताह पहले उनके युवती से प्रेम संबंधों कि जानकारी हुई थी। इसके बाद से वह तनाव में चल रहे थे। उसने घरवालों से बाहर घूमने जाने कि बात भी कही थी। पुलिस ने बताया कि जिस युवती से मिलने गये थे, उस युवती का रिश्ता तय होने की जानकारी पर दोनों के बीच कहासुनी हुई थी। इसके बाद चंद्रशेखर ने बैग से ज्वलनशील पदार्थ निकलकर उडेल लिया और आग लगा ली। युवक से पूछतांछ की जाएगी। युवती टेढी बगिया की रहने वाली है।
डीसीपी सिटी सोनम कुमार जी ने बताया कि युवक और युवती में प्रेम संबंध कि बात सामने आई है। युवती का कुछ दिन पहले रिश्ता कही और तय हो गया था। इससे युवक परेशान था। वह होटल में मिलने के लिये आये थे। युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया। युवती आग बुझाने में झुलस गयी। मामले में जांच कर कार्यवाही कि जाएगी।

Author: jantaNow
