Home » उत्तर प्रदेश » परिवहन विभाग ने 14 ई-रिक्शाओं के काटे चालान, 4 ई-रिक्शाओं को किया बंद

परिवहन विभाग ने 14 ई-रिक्शाओं के काटे चालान, 4 ई-रिक्शाओं को किया बंद

Picture of jantaNow

jantaNow

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

ई-रिक्शा (e-rickshaw ) के विरुद्ध परिवहन विभाग व ट्रैफिक पुलिस का संयुक्त अभियान बुधवार को भी जारी रहा। एआरटीओ एवं यातायात पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ई-रिक्शा अभियान के अंतर्गत 14 e-rickshaw के चालान किए गए तथा चार ई- रिक्शाओ को थाने में बंद किया गया। वरिष्ठ सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन-प्रवर्तन बागपत राघवेंद्र सिंह ने बताया कि 1 जनवरी 2025 से ई-रिक्शा व ऑटो के विरुद्ध चल रहे अभियान के अंतर्गत अभी तक सैकड़ो ई- रिक्शाओ के चालान काटे गए हैं और काफी ई-रिक्शाओं को थाने में बंद किया गया है।

यह भी पढ़े – शहीद भगत सिंह अन्तर्राष्ट्रीय गौरव अवार्ड 2025 से पुरस्कृत हुए बागपत के विपुल जैन

कहा कि वह नियम विरुद्ध तरीके से चल रही ई- रिक्शाओ को बर्दाश्त नहीं करेंगे और सरकार के नियमो के अंतर्गत उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। बताया कि उनका यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा। इस दौरान वरिष्ठ सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन-प्रवर्तन बागपत राघवेंद्र सिंह ने ई- रिक्शा चालकों को ई-रिक्शा संचालन हेतु नियमों की जानकारी भी दी और उनसे नियमों का पालन करने की बात कही।

jantaNow
Author: jantaNow

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स