Home » धर्म » हनुमान जी की भक्ति से होता है समस्त संकटो का निवारण – अनिल गोयल

हनुमान जी की भक्ति से होता है समस्त संकटो का निवारण – अनिल गोयल

हनुमान
Picture of jantaNow

jantaNow

सोनीपत, हरियाणा। विवेक जैन।

हनुमान जी के परम भक्तों में शुमार श्री अग्र केसरी महाकुटुंब अन्तर्राष्ट्रीय ट्रस्ट के राष्ट्रीय महासचिव अनिल गोयल ने हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में परिवार सहित श्री अग्रसेन धाम कुंड़ली में हनुमान जी का अभिषेक कर उनको नमन किया। उन्होने बताया कि मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम के परमसेवक, कार्यसाधक भगवान हनुमान जी की महिमा अपरम्पार है।

हनुमान कहा कि हनुमान जी के स्मरण मात्र से ही भूत-प्रेत, पिशाच व अनिष्टकारी शक्तियॉं दूर भाग जाती है। हनुमान जी को शक्ति, भक्ति और साहस का प्रतीक माना जाता है। बताया कि हनुमान जी की महिमा अनंत है। हनुमान जी अपने भक्तों के लिए एक प्रेरणा स्रोत है। उनकी भगवान श्री राम के प्रति भक्ति अनुपम है और लोगो के लिए प्रेरणीय है।

यह भी पढ़े – महिला कॉन्स्टेबल का शव फंदे से लटका मिला, दो महीने पहले हुई थी शादी

हनुमान जी की सच्चे मन से भक्ति, पूजा व उपासना करने वाले भक्तों के जीवन से सभी कष्ट दूर होते है और मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। कहा कि भक्तों की भक्ति में सच्चाई और समर्पण होना चाहिए जिससे भक्त हनुमानजी की कृपा प्राप्त कर सकें। अनिल गोयल ने कहा कि हनुमान जी की पूजा व भक्ति करने से जहॉ एक और मानसिक शांति मिलती है वहीं जीवन में सकारात्मकता भी आती है।

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स