सोनीपत, हरियाणा। विवेक जैन।
हरियाणा – हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिव सेवा समिति सोनीपत ने गौरीपुर के यमुना पुल पर विशाल कावड़ शिविर एवं भंडारे का शुभारम्भ किया। समिति के कृष्ण सैनी ने बताया कि इस बार उनका यह आठवॉ कावड़ शिविर एवं भंडारा है। कहा कि शिविर में भोलों के भोजन, विश्राम, चिकित्सा आदि की पर्याप्त सुविधायें उपलब्ध करायी गयी है।
बताया कि अब तक हजारों की संख्या में भोले शिविर में विश्राम कर चुके है। राजेश तोमर, सुनील, विक्की जैन, सत्यनारायण गोयल, चॉंद सिक्चर, दीपक नैन कामी, सुनील आंतिल, जयभगवान सैनी, राजेश आंतिल, जस्सू सैनी, संदीप सैनी, रवि सैनी दिन-रात कावड़ियों की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने शिविर में सहयोग करने वाले सभी सहयोगियों व सेवादारों की प्रशंसा की और उनका शिव सेवा समिति सोनीपत की और से आभार व्यक्त किया।