Home » उत्तर प्रदेश » टूंडला » फिरोज़ाबाद : वैष्णो देवी मंदिर में चोरी, मंदिर मे रखे सोने के मुकुट और चांदी की मूर्ति हुई चोरी

फिरोज़ाबाद : वैष्णो देवी मंदिर में चोरी, मंदिर मे रखे सोने के मुकुट और चांदी की मूर्ति हुई चोरी

Picture of (क्राइम रिपोर्टर) सचिन सिंह चौहान

(क्राइम रिपोर्टर) सचिन सिंह चौहान

फिरोज़ाबाद :( टूंडला ) माता वैष्णो देवी के प्रति गहरी आस्था रखने वाले लोगो के लिए ये बड़ी खबर है। इंसानियत इस कदर खत्म हो गई कि लोग अब मंदिरों को भी निशाना बनाने से भी नहीं चूक रहे। आपको बताते चले कि फिरोज़ाबाद जिले के थाना टूण्डला क्षेत्र के उसयानी गाँव के माता वैष्णो देवी मंदिर का है। यहाँ वैष्णो देवी मंदिर मे हर दिन सैकड़ो श्रद्धालुओं का पूजा – अर्चना और दर्शन के लिए आना होता है। मंदिर की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है, और चौकीदार भी तैनात किए गए है। फिर भी चोर यहाँ चोरी करने मे सफल हो गए।वैष्णो देवी मंदिर

मंदिर में हुई चोरी की घटना से श्रद्धालु नाराज, पुलिस को घटना की जानकारी दी गई।

इस प्रसिद्ध मंदिर मे चोरी की यह वारदात बुधवार रात को हुई। जब चोरों ने मंदिर मे दाखिल होकर दान पत्र के ताले को तोड़ा और उसमे रखी नगदी को चोरी कर लिया। इसके अलावा चोरो ने मंदिर मे रखे सोने के मुकुट और चांदी की मूर्ति भी चोरी कर ली जब मंदिर के प्रशासन और श्रद्धालुओं ने गुरुवार सुबह मंदिर मे हालत देखे तो दान पात्र ज़मीन पर पड़े हुई थे और उनका सामान, रुपया गायब था।

वैष्णो देवी मंदिर टूंडला
टूटी हुई अलमारी

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स