फ़िरोज़ाबाद मे सोमवार रात 10 बजे अवैध रूप से चल रही पटाखा फैक्ट्री मे विस्फोट हुआ था। धमाका इतना तेज़ था जिसकी आवाज एक किलोमीटर तक सुनाई दी गई थी।जानकारी मिली है घटना के वक़्त फैक्ट्री मे कोई नहीं था सभी मरने वाले आस-पास के घरों के है। भाई-बहनो समेत पाँच से अधिक लोगो कि मौत हुई है।
सरकार ने मृतको के परिजनों को चार-चार लाख रूपये मुआवजा राशि दिये जाने कि घोषणा कि गई।लेकिन मृतको के परिजन इसका बहिष्कार कर रहे है। उन्होने हंगामा करते हुए साफ कह दिया कि कि मृतको के परिवार मे से एक सदस्य को सरकारी नौकरी और 50 लाख का मुआवजा मिलना चाहिए। मामला इतना इतना बढ़ गया और बवाल हो गया परिजनों ने शव उठाने से इंकार कर दिया ।
पुलिस और प्रशासन के अधिकारी किसी तरह गुस्साए लोगो को समझाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे है। लेकिन हंगामा बढ़ता जा रहा है ,मृतको के परिजनों ने साफ कह दिया कि फैक्ट्री मे लापरवाही की गई है। इस कारण यह विस्फोट हुआ है,मुआवजा कम है।