Janta Now
क्राइमउत्तर प्रदेशजिलाबस्तीराज्य

बीती रात को हर्रैया क्षेत्र में तीन अलग – अलग घरों में हुई चोरी

रिपोर्ट,दिलीप कुमार

हर्रैया पुलिस के रात्रि गश्त की पोल खोल रही एक ही रात में तीन घरों में चोरी घटनाएं

हर्रैया / बस्ती हर्रैया थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एक ही ग्राम पंचायत के ही तीन घरों में बीती रात को भीषण चोरी हुई है । मरवट गांव में असलहे के बल पर चोरों ने लगभग 2.30 बजे दिव्यांग कंचन शुक्ल पत्नी रवि प्रकाश शुक्ल के घर में घुस कर भीषण चोरी किया । पीड़ित कंचन शुक्ल को काफी चोटे लग गई है । पीड़ित कंचन शुक्ल दिव्यांग होने के कारण चोरों ने जेवरात समेत नकदी रुपयों को चुराने में सफल हुए थे । चोरों के दहशत से पीड़ित कंचन शुक्ल का परिवार डरा हुआ है । उसी रात समौड़ी में सुरेन्द्र मिश्र पुत्र राम तेज के घर में भी चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था । पीड़ित सुरेन्द्र मिश्र ने सुबह 112 पुलिस को भी सूचना दिया था मौके पर पहुंची 112 पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर भीषण हुए चोरी की जांच किया था और उसी रात को पीड़ित दिव्यांग कंचन शुक्ला के गांव में ही सुरेन्द्र शुक्ला के घर पर भी चोरी हुई थी ।Basti News

पीड़ित परिवारों ने हर्रैया थाने पर दी चोरी की लिखित सूचना

पीड़ित कंचन शुक्ला एवं पीड़ित सुरेन्द्र मिश्र ने हर्रैया थाने पर भीषण चोरी के बारे में लिखित सूचना दिया है। और सुरेन्द्र शुक्ला ने हर्रैया थाने पर लिखित सूचना नही दिया है । पीड़ित परिवारों की सूचना पर हर्रैया पुलिस पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही है । पीड़ित परिवार वालों का आरोप है कि पूरा दिन बीत जाने के बाद भी हर्रैया थाना प्रभारी राणा देवेन्द्र प्रताप सिंह चोरी हुए स्थान पर नहीं पहुंचे और न ही भीषण चोरी हुए मामले को गंभीरता से ले रहे हैं ।

पूरा दिन बीतने के बाद भी घटना स्थल पर नही पहुंचे एस ओ राणा देवेन्द्र प्रताप सिंह – पीड़ित

सूत्रों के मुताबिक थाना प्रभारी राणा देवेन्द्र प्रताप सिंह लगभग 15 महीनों से हर्रैया थाने पर जमे हुए हैं और एक वर्ष से अधिक अर्थात् लम्बी तैनाती होने के बाद भी भीषण चोरी की घटनाओं को गंभीरता से न लेना और चोरी की घटनाओं का खुलासा न करना पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है ।

चोरी की घटनाओं को रोकने में हर्रैया पुलिस नाकाम

उक्त प्रकरण में फोन के माध्यम से हर्रैया थाना प्रभारी राणा देवेन्द्र प्रताप सिंह से जानकारी लेना चाहा तो थाना प्रभारी राणा देवेन्द्र प्रताप सिंह ने मीडिया के फोन को रिसीव नहीं किया ।

Related posts

मथुरा : दबंगो के हौसले बुलंद कार्यवाही करने गई पुलिस पर किया हमला 

मोहम्मद इशराक खान ने दुर्गा रामलीला के कलाकारों के अभिनय की प्रशंसा की

jantanow

यूपी गॉट टैलेंट सीजन 14 में बागपत के विपुल जैन को किया सम्मानित

jantanow

भाजपा सदस्यता अभियान की कार्यशाला आयोजित

जालौन : सेल्फी के जुनून में दो चचेरे भाई समेत 3 डूबे

jantanow

बागपत में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया क्रिस्मस डे

jantanow