लखनऊ। मिल रही जानकारी के अनुसार नशे में टल्ली हुए टीटी ने टिकट देखने की बजाए बर्थ पर सो रही महिला के सिर पर पेशाब कर दिया। महिला द्वारा शोर मचाए जाने पर नींद से जागे यात्रियों ने पेशाब करने वाले टीटी की खातिरदारी की और जीआरपी के हवाले कर दिया। नशे में टल्ली टीटी सत्येन्द्र ठाकुर को GRP ने गिरफ्तार कर लिया ।
दरअसल पंजाब के अमृतसर निवासी राजेश अपनी पत्नी के साथ अकाल तख्त एक्सप्रेस के S-1 कोच में सवार होकर यात्रा कर रहे थे। सोमवार को तकरीबन मध्यरात्रि के लगभग जब राजेश की पत्नी अपनी बर्थ पर सो रही थी, तभी नशे में धुत टीटी बिहार का रहने वाला टीटी सत्येन्द्र ठाकुर मुन्ना कुमार कोच में दाखिल हुआ और सीट पर सो रही महिला के सिर पर पेशाब कर दिया।