Home » उत्तर प्रदेश » बागपत » बालाजी रामलीला में हुआ खर-दूषण का वध

बालाजी रामलीला में हुआ खर-दूषण का वध

Picture of विवेक जैन ( बागपत )

विवेक जैन ( बागपत )

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

जनपद बागपत के खेकड़ा नगर में पांड़व की पुलिया पर चल रही बालाजी रामलीला में भरत मिलाप, सुर्पणखा लक्ष्मण संवाद, सुर्पणखा व खर-दूषण का संवाद, खर-दूषण वध और सुर्पणखा रावण संवाद का भव्य मंचन किया गया।

रामलीला के पदाधिकारियों द्वारा भगवान श्री राम की आरती उतारने के बाद रामलीला का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर रामलीला के प्रधान अनंत यादव, डायरेक्टर राजेश शर्मा, विनोद कौशिक, अजय शर्मा, बिट्टू शर्मा, नरेश कुमार सहित सैकडो की संख्या मे दर्शकगण उपस्थित थे।

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स