बागपत। विश्व दयालुता दिवस यानि 13 नवंबर के उपलक्ष्य में नेहरू युवा केंद्र बागपत और विज्ञान प्रसार से सम्बद्ध उड़ान यूथ क्लब ट्यौढी द्वारा ऑनलाइन काइंडनेस चैलेंज आयोजित किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रतिभाग किया। इस अनोखे चैलेंज में प्रतिभागियों को दयालुता को बढ़ावा देने के लिए कुल नौ टास्क की सूची दी गई और उनमें से कोई भी तीन टास्क पूरे कर अपना अनुभव साझा करने के लिए कहा गया।
सैकड़ों प्रतिभागियों में से 27 लोगों ने टास्क को पूरा किया और अपना विस्तृत अनुभव साझा किया जिसके लिए उनको डिजिटल प्रमाण पत्र जारी किया गया। वहीं प्रतिभागियों ने इस चैलेंज को बेहद पसंद किया और आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने का फीडबैक दिया।
ये रहे विजेता: अनामिका डे, भव्या गगनेजा, डॉ सतीश उत्तमराव पटेल, डॉ ट्रिजा जेनिफर टोप्पो, दुर्गेश गोविंद कुलकर्णी, एलुरु ललिता लास्य लहारिका, घनश्याम दास गर्ग, गौरव चौधरी, इंदरजोत कौर, जान्हवी सुनील, कालेश्वरी वी, करुणा शंकर राठौड़, कीर्थना जे, खुशबू कुमारी गुप्ता, लास्या आर, मोहम्मद घौसे असगर हुसैन, मुदित खतेर, नेहा चौधरी, प्रतीक कांजीलाल, रितिका एम एस, संयम सिंह, शिल्पी भदौरिया, सुवाजित घोष दस्तीदार, स्वीटी सिंह, सुनीता मार्टिंस, वी गौरी प्रणीथा और विकास कुमार, प्रतियोगिता में सक्रिय योगदान देकर विजेता बने।