Home » उत्तर प्रदेश » आगरा » लेडी लॉयल हॉस्पिटल का निरीक्षण…टॉयलेट का हाल देखकर देखकर भड़की महिला आयोग अध्यक्ष डॉक्टरों की कमी पर भी नाराज़गी

लेडी लॉयल हॉस्पिटल का निरीक्षण…टॉयलेट का हाल देखकर देखकर भड़की महिला आयोग अध्यक्ष डॉक्टरों की कमी पर भी नाराज़गी 

लेडी लॉयल हॉस्पिटल
Picture of (क्राइम रिपोर्टर) सचिन सिंह चौहान

(क्राइम रिपोर्टर) सचिन सिंह चौहान

आगरा,गुरूवार दोपहर 12 बजे आगरा के उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबिता चौहान जी ने लेडी लॉयल हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान उन्हे चिकित्सालय मे कई प्रकार की कमियां देकने को मिली। व्हील चेयर काम होना, स्टॉफ की कमी, पेयजल की किल्लत, अस्पताल परिसर मे साफ-सफाई और डॉक्टरों की ड्यूटी का शेड्यूल युल ठीक नहीं था।

 

लेडी लॉयल हॉस्पिटल
महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबिता चौहान जी 

महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबिता चौहान जी ने लेडी लॉयल हॉस्पिटल का निरीक्षण किया।

इसको लेकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। इसके साथ कई अन्य समस्या भी अस्पताल मे देखने को मिली। डॉ. बबिता चौहान ने इस दौरान जिन कर्मचारियों की अनुपस्थिति पाई उन पर कार्यवाही हुए बाकि समस्या को जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये है।

मरीजों की परेशानी को लेकर डॉ. डॉक्टर बबिता चौहान जी को शिकायत मिल रही थी 

डॉ. बबिता चौहान जी के जिला महिला चिकित्सालय मे निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल मे भर्ती महिला मरीजों और उनके तीमारदारों से बात की। उन्होंने बताया कि मुझे काफी दिनों से यहाँ पर मरीजों कि परेशानी को लेकर शिकायत मिल रही थी। इसके चलते ही निरीक्षण किया है। तीमारदार और मरीज़ से बात की।

फिरोज़ाबाद से ट्रक में छिपाकर ले जा रहे थे 31 लाख की अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार 

अस्पताल के टॉयलेट की स्थिति बेहद खराब है, इनको सही कराने के लिए निर्देश दिया है। मरीजों की संख्या के अनुपात मे डॉक्टर नहीं है। एक ही व्हीलचेयर और अस्पताल मे दो ही अल्ट्रासाउंड मशीन है। इसको लेकर सीएमओ से बात की जाएगी।

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स