फिरोज़ाबाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हाईवे से एक ट्रक को पकड़ा, जिसमे हरयाणा मार्का अवैध अंग्रेजी शराब की 255 पेटियां छिपाकर रखी गई थी। पकडे गए आरोपियों से पूछताछ में अपना नाम हरियाणा के नूह जिले के फिरोज़पुर झिरका के रहने वाले राशिद उर्फ़ ढ़प्पा और जुबैर बताया है। बरामद शराब की कीमत 31लाख रूपये है।
पुलिस की पूछताछ में सामने आया की वे शराब को ट्रक में छिपाकर बिहार ले जाते थे। जहां इसकी बिक्री अच्छे दामों में हो जाती थी। पकडे गए तस्करों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है।