Janta Now
उत्तर प्रदेशबागपतराज्य

मॉं वैष्णो सोशल वेलफेयर सोसायटी ने बेजुबान जानवरों को कराया भरपेट भोजन

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

परोपकार के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाली जनपद बागपत की प्रमुख संस्था मॉं वैष्णों सोशल वेलफेयर सोसायटी बड़ौत ने बुधवार को जनपद बागपत के रामायणकालीन महर्षि वाल्मीकि आश्रम बालैनी में जाकर बेजुबान जानवरों को भरपेट भोजन कराया। मॉं वैष्णों सोशल वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष सुनील गुप्ता उर्फ बोबी गुप्ता ने बताया कि उनकी संस्था सामाजिक और धार्मिक कार्यो में बढ़-चढ़कर भाग लेती है।

कहा कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में दान-पुण्य करना चाहिए। कहा कि बेजुबान जानवरों को भोजन कराने से पुण्य प्राप्त होता है। व्यक्ति को जब भूख लगती है तो वह खाना मांग सकता है, लेकिन बेजुबान जानवर अपना दर्द किसी को नही बता सकता। कहा कि लोग बन्दरों, कुत्तों आदि के साथ दुर्व्यवहार करते है, उनको मारते है, लोगों को बेजुबान जानवरों के साथ ऐसा दुर्व्यवहार नही करना चाहिए। उन्होंने लोगों से जानवरों के प्रति प्रेम दिखाने की अपील की। कहा कि यह जानवर थोडे से भोजन की तलाश में हम लोगों के घरों के परिसर में आते है, अगर हम सब मिलकर इनके लिए थोड़े-थोड़े भोजन की व्यवस्था कर दे तो इन जानवरों को भूखे नही सोना पड़ेगा।

संस्था के सचिव शुभम गुप्ता ने सरकार से मांग की कि गौशालाओं की भांति सड़क पर घूमने वाले कुत्तो, बन्दरों आदि के लिए भी जिला प्रशासन व ग्राम पंचायतों को इनके भोजन के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराये, ताकि इन बेजुबान जानवरों के लिए भोजन उपलब्ध कराया जा सके। कहा कि इन बेजुबानों की मद्द के लिए कई गैर सरकारी संगठन आगे आ रहे है, लेकिन यह पर्याप्त नही है। इनकी मद्द के लिए सरकार को सहायता करनी चाहिए। इस अवसर पर योगेन्द्र गुप्ता, विपुल जैन आदि उपस्थित थे।

Related posts

नरेंद्र मोदी ने विश्व पटल पर बढ़ाया भारत का मान : अजीत सिंह

jantanow

द कश्मीर फाइल्स को लेकर केंद्र पर भड़कीं महबूबा मुफ्ती…

jantanow

देश के शिक्षित युवाओं करेंगे विकसित भारत का आह्वान

Baghpat

भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय अधिवेशन का हुआ आयोजन

jantanow

Baghpat News : गेटवे इंटरनेशनल के अमित चौहान को पुलिस अधीक्षक बागपत ने किया सम्मानित

jantanow

कोणार्क विद्यापीठ ने उत्तर प्रदेश एथलीट्स चैंपियनशिप में लहराया परचम