Home » उत्तर प्रदेश » बागपत » सारथी फाउंडेशन ने धूमधाम के साथ मनाया नेशनल अवार्डी विपुल जैन का जन्मदिन

सारथी फाउंडेशन ने धूमधाम के साथ मनाया नेशनल अवार्डी विपुल जैन का जन्मदिन

सारथी वेलफेयर फाउंडेशन
Picture of विवेक जैन ( बागपत )

विवेक जैन ( बागपत )

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

सारथी वेलफेयर फाउंडेशन की चेयरपर्सन वंदना गुप्ता व उनकी टीम ने नेशनल अवार्डी व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन ( Vipul Jain ) का जन्मदिन (birthday) बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया। विपुल जैन को लेकर सारथी फाउंडेशन की टीम बडौत नगर के बिनौली रोड पर स्थित निर्धन लोगों के बीच पहुँची। यहां पर विपुल जैन ने झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले गरीब बच्चों संग केक काटकर अपने जन्मदिन की खुशियों को साझा किया।

सारथी वेलफेयर फाउंडेशनसारथी वेलफेयर फाउंडेशन की टीम ने बच्चों को केक, चॉकलेट, खेल- खिलौने आदि सामानों का वितरण किया। साथ ही फाउंडेशन द्वारा विपुल जैन को पटका व पगड़ी पहनाकर तथा पुष्प व उपहार भेंट कर जन्मदिन की बधाईयां दी। विपुल जैन ने सारथी वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा मनाये गए उनके जन्मदिन को लेकर फाउंडेशन की चेयरपर्सन वंदना गुप्ता सहित पूरी टीम का आभार व्यक्त किया। विपुल जैन ने कहा कि उन्हें गरीब बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाकर जो खुशी मिली, उसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। इस अवसर पर वंदना गुप्ता, विकास गुप्ता, अनिल अरोड़ा, ममता सुनेजा, सीमा तोमर, आदित्य भारद्वाज सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स