Home » धर्म » खेकड़ा नगर के विभिन्न रास्तों पर हुआ राम बारात का भव्य स्वागत

खेकड़ा नगर के विभिन्न रास्तों पर हुआ राम बारात का भव्य स्वागत

बालाजी रामलीला कमेटी खेकड़ा
Picture of विवेक जैन ( बागपत )

विवेक जैन ( बागपत )

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

हर वर्ष की भॉंति इस वर्ष भी श्री बालाजी रामलीला कमेटी खेकड़ा द्वारा खेकड़ा नगर में भगवान श्री राम की भव्य बारात को बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ निकाला गया। रामबारात में क्षेत्र की जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की। रामलीला के पदाधिकारियों ने भगवान श्री राम जी और लक्ष्मण जी की आरती उतारकर राम बारात का शुभारम्भ किया। राम बारात खेकड़ा नगर के विभिन्न मार्गो से होती हुई रामलीला स्थल पर आकर समाप्त हुई।

बालाजी रामलीला कमेटी खेकड़ा
श्री बालाजी रामलीला कमेटी ने खेकड़ा में निकाली राम बारात

जगह-जगह नगरवासियों ने भगवान श्री राम की आरती उतारी। राम बारात में एक से बढ़कर एक झॉंकिया और मशहूर बैंड़ ने हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया। राम बारात में आये बाराती ढोल-नगाड़ो पर जमकर झूमें। श्री बालाजी रामलीला कमेटी खेकड़ा की और से राजेश शर्मा ने रामबारात में आने वाले बारातियों का आभार व्यक्त किया किया।

रामबारात में खेकड़ा क्षेत्र की जानी-मानी हस्तियों ने की शिरकत

राम बारात के सफल आयोजन में रामलीला के प्रधान अनन्त यादव, डायरेक्टर राजेश शर्मा, संरक्षक आनन्द यादव, अजय शर्मा, विनोद कौशिक उर्फ रावण, अनिल शर्मा, सुनील रूहेला, जयवीर सिंह, विकास जैन, नरेन्द्र शर्मा, अरूण यादव, राजेन्द्र यादव, नरेश प्रजापति आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स