Home » उत्तर प्रदेश » झांसी » सहायक अभियंता के सेवानिवृत्त पर हुआ सम्मान समारोह

सहायक अभियंता के सेवानिवृत्त पर हुआ सम्मान समारोह

Picture of ( ब्यूरो चीफ ) रामनरेश ओझा

( ब्यूरो चीफ ) रामनरेश ओझा

झांसी: नगर निगम में सहायक अभियंता के पद से सेवानिवृत्त एस के ओझा का शनिवार मैथलीशरण गुप्त पार्क में सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ। मैथलीशरण गुप्त पार्क में आयोजित समारोह की अध्यक्षता क्षेत्रीय पार्षद लखन कुशवाहा ने की। मुख्य अतिथि के रूप में टीवी करमाकर मौजूद रहे।

क्षेत्रीय पार्षद बोले, मैथलीशरण गुप्त पार्क के सौन्दर्यीकरण में एस के ओझा का योगदान

पार्षद लखन कुशवाहा ने कहा कि नगर निगम के अवर अभियंता एस के ओझा ने शहर के लक्ष्मीबाई पार्क व मैथलीशरण गुप्त पार्क का सौन्दर्यीकरण कर न केवल भव्य रूप दिया, बल्कि दोनों पार्कों को जोड़कर आकर्षण का केन्द्र बनाया। वृंदावनलाल वर्मा पार्क के सौन्दर्यीकरण कर तीनों पार्कों को जोड़ने के लिए सुरंग बनाने की परियोजना एस के ओझा के आगरा स्थानांतरण के बाद पूर्ण नहीं हो सकी। इसका हमेशा उन्हे मलाल रहेगा। मुख्य अतिथि टीवी करमाकर ने कहा कि एस के ओझा के साथ वह नगर निगम के लेखाधिकारी के पद पर थे। उन्होंने एस के ओझा के लगनशील कार्य व उनके व्यवहार की सराहना की।

https://youtu.be/IiVoZGNC4EU

अवर अभियंता देवीलाल शर्मा ने कहा कि अवर अभियंता के रूप में अपनी योग्यता के साथ काम करना बेहद चुनौतीपूर्ण होता है, ऐसे में एस के ओझा के कार्य सराहनीय है। संचालन विपिन ने व आभार मुकेश यादव ने व्यक्त किया। इस मौके पर संजय नारद, कृष्ण बिहारी तिवारी, प्रदीप अग्रवाल, सुनील कुशवाहा सहित नगर निगम स्टॉफ, पार्कों के सुरक्षा गार्ड व माली के अलावा सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स