Home » धर्म » Sambhal: बिजली चेकिंग अभियान में मिला 46 साल से बंद हनुमान मंदिर…

Sambhal: बिजली चेकिंग अभियान में मिला 46 साल से बंद हनुमान मंदिर…

संभल
Picture of jantaNow

jantaNow

संभल :(Sambhal) 1978 के बाद से बंद पड़े एक पुराने मंदिर को पुलिस द्वारा खोला गया। पहले इस मंदिर (temple) में एक पुजारी रहते थे, लेकिन उन्होंने मंदिर और मोहल्ला छोड़ दिया था।

Sambhal 1978 के बाद से बंद पड़े एक पुराने मंदिर को पुलिस द्वारा खोला गया।

मंदिर के पुजारी का कहना था कि किसी की हिम्मत नहीं होती थी मंदिर में पूजा-पाठ और आरती करने की। पुजारी ने अपना मकान बेचकर मंदिर में ताला डाल दिया था। मंदिर के पास बना कुआं भी दूसरे समुदाय ने पाट कर बंद कर दिया था।Sambhal हिंदू आबादी कम होने के कारण सभी लोग पलायन कर गए थे। आज बिजली चेकिंग के दौरान प्रशासन की नजर मंदिर पर पड़ी और पुजारी को बुलाकर ताला खोला गया। पुलिस अधिकारियों ने मंदिर की सफाई की और भगवान शिव का शिवलिंग और हनुमान की मूर्ति देखी। यह घटना थाना नख़ासा क्षेत्र के मोहल्ला खग्गू सराय में हुई।

Jalaun : जालौन पुलिस ने लूट की योजना बना रहे चार बदमाशों को पकड़ा

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स